मुंबई की वाडाला रेलवे पुलिस ने एक युवक को चलती ट्रेन पर खतरनाक स्टंट दिखाने के लिए गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी युवक सोशल मीडिया टिकटॉक ऐप पर वीडियो अपलोड करने के लिए रिकार्ड कर रहा था। इस युवक का नाम फैजान शेख (20) है। फैजान एक 17 वर्षीय दोस्त ने 26 अक्टूबर के दोपहर के समय पनवेल से आने वाली ट्रेन पर इस तरह का स्टंट रिकॉर्ड किया था। पुलिस को फैजान शेख के बारे में एक गुप्त सूचना जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 अक्टूबर को गिरफ्तार कर शिवाजी नगर ले गए।
चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट कर रहा था: दरअसल रेलवे पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ यह मामला वीडियों वायरल होने के बाद दर्ज कर लिया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वायरल हो रहे इस 32 सेकंड के वीडियो को शेख के एक दोस्त ने रिकॉर्ड किया था। यह स्टंट उस समय रिकॉर्ड किया गया जब ट्रेन तिलक नगर स्टेशन निकल रही तो शेख को एक खिड़की से दूसरे खिड़की से कूदते देखा गया और फिर युवक एक पैर पर अपना संतुलन बनाए ट्रेन पर खड़ा था।
Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी: फैजान शेख ने पुलिस को बताया कि उसका एक नाबालिग दोस्त ने इस वीडियो को शूट किया था। पुलिस अधिकारी राजेंद्र पाल ने बताया कि 17 वर्षीय उसके दोस्त को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। शेख पर आईपीसी और भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस को बाद में पता चला कि शेख को चोरी के एक मामले में अंधेरी रेलवे पुलिस ने 2018 में गिरफ्तार किया था।