मुंबई में एक स्कूल टीचर पर 13 साल की छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है। फिलहाल आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। फिलहाल आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि 26 साल के आरोपी ने 7वीं कक्षा की छात्रा से कथित रूप से सोशल मीडिया पर बातचीत करने की कोशिश भी की थी लेकिन बच्ची ने बात करने से मना कर दिया।

अधिकारी के मुताबिक, लड़की ने शिक्षक पर छेड़छाड़ करने के साथ-साथ उसका पीछा करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घटना तब सामने आई जब लड़की ने अपने परिजन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने चारकोप थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी सिद्धार्थ सिंह को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दर्ज हुआ मामला

जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को भंग करने के मकसद से उस पर हमला या फिर आपराधिक बल प्रयोग) और 354 डी (पीछा करने) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

टीचर ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, गंदे तरीके से छूकर कही आपत्तिजनक बात

महाराष्ट्र के ठाणे से कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई थी। यहां कलवा स्थित स्कूल में एक टीचर पर कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा था। खबर फैलते ही छात्रों के परिजनों के बीच खलबली मच गई। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। छात्रा के परिजन ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौ अगस्त को छात्रा जब अपने ड्राइंग टीचर को बुलाने के लिए स्कूल स्थिक शिक्षकों के कमरे में गई तब आरोपी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे गलत तरीके से छुआ। इतना ही नहीं उसने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के बाद छात्रा सदमे में चली गई और अपनी कक्षा में लौटकर रोने लगी।