मुंबई से एक सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है, जिसके चंगुल में एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल के प्रिंसिपल फंस गए। इस मामले में प्रिंसिपल से उनकी तस्वीरें व वीडियो वायरल करने की धमकी के बदले बिटकॉइन में फिरौती मांगी गई है। अब चंगुल में फंसने के बाद प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस इकाई में की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, धमकी देने वाली महिला की सोशल मीडिया पर उनके साथ दोस्ती थी।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस इकाई में 16 अप्रैल को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें फिरौती से संबंधित सूचना उनके आधिकारिक मेल पर प्राप्त हुई थी। जिसमें कहा गया था कि अगर बिटकॉइन के माध्यम से 1,200 डॉलर की मांग पूरी नहीं की गई तो वह उनसे संबंधित सभी वीडियो/फोटो वायरल कर देंगे। शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने जैसे ही मेल खोला था वैसे ही भुगतान की उलटी गिनती शुरू हो गई थी।
शिकायतकर्ता बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक महिला से दोस्ती की, जिसने उसे अपने कपड़े उतारने और वीडियो पर यौन क्रिया करने के लिए राजी किया था। शिकायत करने वाले प्रधानाध्यापक ने कहा, मेरी महिला से संपर्क मैसेंजर के जरिए हुआ था। फिर बाद में, उसने मुझे अपना व्हाट्सएप नंबर साझा करने के लिए कहा था। प्रधानाध्यापक ने अपने साथ हुई पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार क्रम से बताया है।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि एक दिन उन्हें पल्लाया गैविलिन नाम की महिला ने अपने साथ वीडियो कॉल में जुड़ने के लिए कहा। इस वीडियो कॉल में वह महिला बिना कपड़ों के थी। उसने मुझे भी कपड़े उतारने को कहा, जो मैंने भी किया। दिर अगले कुछ दिनों तक उसने मेरे कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया। फिर मुझे एक ईमेल आईडी से फिरौती का मेल मिला, जिसमें 1200 डॉलर बिटकॉइन के रूप में मांगे गए हैं और चेतावनी दी गई कि यह आपका अंतिम नोटिस है।
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) साइबर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि एक टीम को घोटालेबाज के आईपी एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल), कॉल डेटा और मेल भेजने वाले के विवरण को ट्रैक करने के लिए सौंपा गया है। इस मेल को भेजने वाले के द्वारा कहा गया कि उसने प्रधानाध्यापक के कंप्यूटर में घुसकर सारे डाटा को कॉपी कर लिया है। फिरौती मांगने वाले ने मेल में लिखा है कि वह फुटेज को हर व्यक्ति तक तुरंत भेज सकता हूं और शायद आप समझते हैं कि मेरा क्या मतलब है।