दिल्ली पुलिस ने एयर एंबुलेंस सेवा के नाम पर लोगों से कथित तौर पर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उसकी प्रेमिका सह-आरोपी है, जो कि फरार है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की पहचान नवदीप और प्रभदीप कौर के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने 5 फरवरी को शाहदरा जिला साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके साथ एक एयर एंबुलेंस वेबसाइट ने 4.24 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। शिकायतकर्ता मनु अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए एयर एंबुलेंस की सेवा हेतु बुकिंग की थी।
मनु अरोड़ा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सेवा के लिए तय धनराशि का भुगतान कर दिया तो आरोपी ने उड़ान रद्द होने का बहाना करते हुए भुगतान की गई राशि वापस करने से इंकार कर दिया। शिकायतकर्ता मनु अरोड़ा के मुताबिक, जब उन्होंने दबाव बनाया तो आरोपी ने बाद में उनकी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने जांच के दौरान वेबसाइट के डोमेन नाम और बैंक खाते सहित विवरण को खंगाला। इस पड़ताल के बाद यह पाया गया कि धोखाधड़ी नवदीप और उसकी प्रेमिका प्रभदीप द्वारा की गई थी। इसके बाद आरोपियों की तलाश में दिल्ली में छापेमारी की गई और नवदीप को पकड़कर उससे पूछताछ की गई। आरोपी नवदीप के खुलासे ने सभी को सन्न कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पिछले चार-पांच साल में कम से कम 10-15 लोगों से करीब 20-25 लाख रुपये ठगे और पैसे आपस में बांट लिए। पुलिस पूछताछ में आरोपी नवदीप ने बताया कि उन्होंने कानूनी देनदारियों से बचने के लिए अपने माता-पिता को कथित कंपनी के निदेशक के रूप में नामित किया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के कुछ देर बाद नवदीप को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल अपराध में किया जाता है। अधिकारी ने कहा, सह-आरोपी प्रभदीप कौर का पता लगाने के लिए नवदीप को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाएगा।