Mumbai Pregnant Prisoner Escaped: मुंबई के जेजे अस्पताल से एक गर्भवती बांग्लादेशी कैदी फरार हो गई। दिनदहाड़े कैदी के साथ भाग जाने के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अभिरक्षा से इस तरह कैदी के भाग जाने से कैदियों के लिए लागू सुरक्षा प्रोटोकॉल की कड़ी जांच हो रही है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार दोपहर उसके भागने के बाद मुंबई पुलिस ने शहर भर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 25 वर्षीय रुबीना इरशाद शेख को वाशी पुलिस ने 7 अगस्त को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के साथ-साथ पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए और उसे भायखला महिला जेल भेज दिया गया।
रुबीना को 11 अगस्त को बुखार, सर्दी और त्वचा संक्रमण की शिकायत के साथ-साथ उसकी पांच महीने की गर्भावस्था से संबंधित मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया था। 14 अगस्त की दोपहर में, वह अपने साथ आई पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही। उसने एक कांस्टेबल को धक्का दिया और अस्पताल की भीड़ का फायदा उठाकर भाग गई।
पुलिस ने लापता कैदी की तलाश तेज कर दी है। रुबीना को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इस घटना ने जेल से अस्पताल लाए जाने वाले कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।