मुंबई के मीरा रोड निवासी एक फर्नीचर डीलर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने एक अमेरिकन महिला से कथित रूप से सात लाख रुपए ऐंठ लिए। महिला से उसकी ऑनलाइन मुलाकात हुई थी। जब उसने और पैसों की मांग की तब महिला ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर उसके खिलाफ शिकायत की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आरोपी खुद को बताता था जूनियर फिल्म आर्टिस्ट : साल फरवरी में आरोपी राज सिंह (26) कथित रूप से खुद को एक जूनियर फिल्म आर्टिस्ट बताकर सोशल मीडिया वेबसाइट पर 30 वर्षीय एक अमेरिकन महिला से दोस्ती की। बाद में वे लोग एक दूसरे से चैटिंग करने लगे। इस दौरान महिला ने आरोपी को अपने कुछ प्राइवेट फोटोग्राफ्स भेज दिए। महिला ने मीरा रोड थाने में अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि युवक उसे हिंदी फिल्मों में रोल दिलाने का वादा किया था। इसके लिए उसने उसके फोटोग्राफ्स मांगे थे। बाद में उसने उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे 7 लाख रुपए ऐंठ लिए।

Hindi News Today, 16 November 2019 LIVE Updates: आज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका के न्यूयार्क निवासी है महिला : अमेरिका के न्यूयार्क निवासी महिला आरोपी युवक के बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया करती थी। जब आरोपी ने और पैसों की मांग की और धमकी दी कि नहीं दिए तो उसके फोटोग्राफ्स उसके परिवार और दोस्तों के पास शेयर कर देगा, तब महिला ने पुलिस से संपर्क किया। हाल ही में महिला ने एक ऑनलाइन पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

आईपीसी की कई धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया : पुलिस ने धोखाधड़ी के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420, जबरन वसूली के लिए 384, चोट पहुंचान के डर से जबरन वसूली के लिए 385, मानहानि के लिए 500 के साथ-साथ चोरी के कंप्यूटर संसाधन या संचार उपकरण के लिए इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम की धारा 66 बी, गोपनीयता के उल्लंघन के लिए 66 ई और इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री प्रकाशित करने के लिए धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी राज सिंह को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है और उस पर महिला की तस्वीरें मिली हैं।