IIT Bombay News In Hindi: पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि IIT बॉम्बे में भी गर्ल्स हॉस्टल में युवक द्वारा ताक-झांक का मामला सामने आया है। इस मामले में मुंबई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एक कैंटीन कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। युवक पर आरोप है कि वह पाइप से चढ़कर हॉस्टल के बाथरूम तक पहुंचा था।
आरोपी युवक है कैंटीन कर्मचारी
पंजाब के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में लीक वीडियो विवाद के बाद फिर से एक हॉट-टॉपिक ने जन्म लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि आरोपी कैंटीन कर्मचारी रविवार रात को कथित तौर पर गर्ल्स हॉस्टल के महिला बाथरूम में झांक रहा था। युवक की पहचान पिंटू गरिया के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि वह पाइप पर चढ़कर गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम तक पहुंचा था।
युवक पर ताक-झांक का आरोप
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक को घटना के दौरान ही हॉस्टल में रहने वाली युवतियों की सतर्कता के चलते पकड़ लिया गया था। घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। इसी कड़ी में युवक को आज गिरफ्तार किया गया है। शिकायत में उस पर ताक-झांक का आरोप लगाया गया है। मुंबई की घटना पर अधिकारी ने कहा कि आरोपी युवक के मोबाइल में कोई फोटो या वीडियो नहीं मिला है। मामले में जांच जारी है और आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में क्या हुआ था?
पंजाब के मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर एक छात्रा पर दूसरी छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर एक युवक को भेजने का आरोप था। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में गर्ल्स हॉस्टल में महिला छात्रों की कथित तौर पर वीडियो बनाने, सोशल मीडिया व अडल्ट वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में एक छात्रा व दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद, छात्रों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया था।
हिमाचल प्रदेश से दो आरोपी हुए थे अरेस्ट
शुरुआती पूछताछ के बाद, पुलिस ने कहा कि आरोपी छात्रा ने केवल अपना वीडियो शूट किया था और उसे अपने प्रेमी के साथ साझा किया था। आरोपी छात्रा के प्रेमी व एक अन्य युवक हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सभी आरोपियों को सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लीक वीडियो विवाद की जांच कर रही SIT
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लीक वीडियो विवाद में जहां छात्रों का आरोप है कि आरोपी छात्रा ने अपने हॉस्टल की करीब 60 अश्लील वीडियो शूट कर अपने ब्वॉयफ्रेंड को फॉरवर्ड कर दिए। छात्रा के प्रेमी पर आरोप था कि इनमें से कुछ वीडियो सोशल मीडिया और अश्लील वेबसाइटों पर अपलोड किए गए थे। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इसका कोई सबूत नहीं है, मामले में अब तक वीडियो ही मिले हैं जो कि खुद उस छात्रा के हैं। अब इस मामले की जांच तीन सदस्यीय महिला पुलिस टीम कर रही है।