मुंबई एयरपोर्ट को 48 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरोपी ने एयरपोर्ट को एक मेल भेजा है। जिसमें उसने मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की बात कही है। मेल भेजने वाले ने हमला न करने के लिए बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मामले में एक अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गुरुवार को धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद सहार थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। असल में एयरपोर्ट का ऑपरेशन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) करता है।
‘फीडबैक इनबॉक्स’ में मिला मेल
अधिकारी ने आगे कहा कि ईमेल गुरुवार को 11 बजकर 6 मिनट पर एयरपोर्ट के ‘फीडबैक इनबॉक्स’ में भेजा गया था। यह एमआईएएल कंपनी के फीडबैक ईमेल पर आया था। मेल भेजने वाले ने एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर विस्फोट न करने के लिए 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की है।
इस मेल में लिखा गया है, ‘‘यह आपके एयरपोर्ट के लिए आखिरी चेतावनी है। अगर दिए गए पते पर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर नहीं किए गए तो हम 48 घंटों में टर्मिनल 2 को बम से उड़ा देंगे। अगले 24 घंटे में एक और मेल भेजा जाएगा।’’
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
उन्होंने आगे कहा कि मेल मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर एमआईएएल के एक कर्मारी ने सहार थाने से संपर्क किया और मेल भेजने वाले अनजान शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने का भय दिखाना) और 505 (1) (बी) (सार्वजनिक रूप से भयभीत करने या सार्वजनिक शांति भंग करने की चेतावनी देने के इरादे से दिया गया बयान) के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।