देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के सांताक्रूज में एक एविएशन यूनियन ऑफिस में पार्टी के दौरान कथित तौर पर एक एयरलाइन कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तो कुछ लोग रविवार रात भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के संघ कार्यालय में शराब पी रहे थे।
एविएशन यूनियन ऑफिस में हुई घटना
मामले में जानकारी के मुताबिक, घटना सांताक्रूज इलाके में स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एविएशन यूनियन ऑफिस की है। रविवार की रात यहां कुछ कर्मचारी पार्टी कर रहे थे। मृतक की पहचान अब्दुल शेख के रूप में हुई है। सांताक्रूज पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा अब्दुल शेख, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का कर्मचारी था।
मृतक के दोस्त पर हुआ था हमला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब्दुल शेख को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में निखिल शर्मा उर्फ कपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, अब्दुल शेख की मौत तब हुई जब उसने निखिल शर्मा की लड़ाई में हस्तक्षेप कर दिया। दरअसल, आरोपी निखिल की शेख के दोस्त सोहेल अनवर से कहासुनी हो गई थी।
दोस्त को बचाने में चली गई जान
पुलिस ने कहा कि झगड़े के समय अनवर का करीबी दोस्त अब्दुल शेख भी मौजूद था, ऐसे में मदद के लिए दौड़ा। गुस्से में शर्मा ने कथित तौर पर शेख पर पलटवार किया और फिर उसके पेट, छाती और पीठ पर बार-बार लात मारी। अधिकारी ने कहा कि शेख को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया गया।
आरोपी को सांताक्रूज पुलिस ने किया गिरफ्तार
सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद मृतक के दोस्त अनवर की शिकायत पर हमने आईपीसी के तहत हत्या और हमले की शिकायत दर्ज की, जिसके बाद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा वह इस हिंसक घटनाक्रम के बारे में जांच के साथ आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।