यूपी के मऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह 13 साल से फरार चल रहा था। शूटर पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के 2010 से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के शातिर अपराधी रामदुलारे को 13 साल बाद गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया।

दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात को मतलपुर मोड़ के पास से रामदुलारे उर्फ दुलारे को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस की उसकी तलाश कर रही थी। गौरतलब है कि मऊ से पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी अभी जेल में बंद हैं।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई है। पुलिस को मुखबिर से रामदुलारे के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना दक्षिण टोला पुलिस उसे पकड़ने के लिए निकल पड़ी। इसके बाद मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्तार अंसारी की दूसरी संपति कुर्क

इनकम टैक्स विभाग ने गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के खिलाफ चल रही कथित बेनामी संपत्ति की जांच के तहत लखनऊ में लगभग 10 करोड़ रुपये की दूसरी भूमि संपत्ति कुर्क की है। विभाग की बेनामी संपत्ति जांच शाखा ने इस जांच को ऑपरेशन पैंथर का नाम दिया है। इसमें पाया गया है कि लखनऊ के डालीबाग इलाके में 13-सी/3 पर 3,234 वर्ग फुट के प्लॉट की ‘बेनामीदार (जिसके नाम पर बेनामी संपत्ति है)’ तनवीर सहर नाम की गाजीपुर की एक महिला है। आधिकारिक रिकॉर्ड से पता चलता है कि आयकर विभाग ने 29 सितंबर को बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के नियम-5 के साथ धारा 24(3) के तहत भूखंड को कुर्क किया है।

Web Series में भी हिट है बाहुबली Mukhtar Ansari की कहानी, इन माफियाओं पर भी बन चुकी हैं फिल्में