मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बारे में पूछताछ करने वाले शख्स का पता चल गया है। पुलिस ने उसे नवी मुम्बई से हिरासत में ले लिया है। शख्स से अभी पूछताछ चल रही है।

हिरासत में लिए गए शख्स की पहचान चालीस साल के सुरेश विसानजी पटेल के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने मंगलवार को कहा- पटेल एक पर्यटक हैं और अंबानी के घर के बारे में केवल जिज्ञासावश जानने की कोशिश कर थे। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि वे किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए पटेल से पूरी तरह से पूछताछ करेंगे।

सोमवार को एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को फोन करके बताया था कि एक शख्स एंटीलिया का पता पूछ रहा है। जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई थी। मुकेश अंबानी के घर के आसपास की सुरक्षा सख्त कर दी गई थी, और संदिग्ध शख्स की तलाश में पुलिस जुट गई थी। पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि एक टैक्सी चालक ने पुलिस को दो लोगों के बारे में फोन किया था। दोनों के पास एक बड़ा बैग था, जो उसके पास आया और एंटीलिया का पता पूछा।

सूचना मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई और सबसे पहले मुकेश अंबानी के घर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया। इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की तलाश करने लगी। जिसके बाद पहले जिस गाड़ी से ये लोग आए थे, उसे खोज निकाला और फिर संदिग्ध तक वो पहुंच गई।

इससे कुछ महीने पहले पहले विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी, मुकेश अंबानी के घर से कुछ मीटर की दूरी पर पाई गए गई थी। उसके बाद सोमवार को संदिग्ध लोगों की पूछताछ ने पुलिस को परेशान कर दिया। तब एसयूवी केस में कई मोड़ आए थे, आखिरकार इस मामले में मुम्बई पुलिस के ही एक अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया गया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मुकेश अंबानी और उनका परिवार दुनिया के सबसे आलीशान घरों में से एक एंटीलिया में रहता है। यह इमारत दक्षिण मुंबई के पॉश कंबाला हिल इलाके में 400,000 वर्ग फुट में फैला है। इस बिल्डिंग में 27 फ्लोर हैं।