मध्य प्रदेश के सतना का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्नी अपने पति की पिटाई करते दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बेहरमी में पति को पीट रही है, जबकि वो हाथ जोड़े उसके सामने गिड़गिड़ा रहा है। वहीं, वहां एक महिला भी मौजूद है जो मारपीट को रोकने की कोशिश करते दिख रही है।
हिडन कैमरे से रिकॉर्ड किया वीडियो
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिख रहा शख्स लोकेश मांझी है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर वो बीते दिनों पन्ना पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचा था और न्याय की गुहार लगाई थी। युवक ने कहा कि साहब मुझे बचा लो, मेरी पत्नी मुझे मारती है। पीड़ित ने इस पूरे मामले को हिडन कैमरे से रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
30 वर्षीय लोकेश रेलवे में बतौर लोको पायलट कार्यरत है। उसकी शादी साल 2023 में जून में हर्षिता रैकवार नाम की युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। उसने आरोप लगाया कि पत्नी अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उससे पैसे और सोने-चांदी की मांग करती है।
यह भी पढ़ें – ‘मार डाला, मम्मी बचाओ…’, कमरा बंद कर पीट रही थी पत्नी, वीडियो रिकॉर्ड करने लगा पति तो बंद कर दी लाइट, VIDEO VIRAL
मूल रूप से पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के रहने वाले लोकेश जो फिलहाल सतना में रह रहे हैं ने आरोप लगाया कि हर्षिता ने उसे उसके घरवालों और दोस्तों से दूर कर दिया। वो उसे उनसे मिलने नहीं देती थी। यहां तक की माता-पिता से बात भी नहीं करने देती। ना ही किसी को घर में आने देती है।
शादी में कोई भी दान-दहेज भी नहीं लिया
उसने दावा किया कि उसने जानबूझकर गरीब घर की लड़की से शादी की थी। लड़की के पिता पेट्रोल पंप पर काम करते थे। उसने शादी में कोई भी दान-दहेज भी नहीं लिया था। लेकिन शादी के बाद पत्नी ने अत्याचार करना शुरू कर दिया। अपनी शिकायत में उसने कहा है कि पत्नी उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करती रहती है। इस वजह से उसने घर में कैमरा लगा दिया, जिसमें ऐसी कई घटनाएं रिकॉर्ड हुई है।
यह भी पढ़ें – JE पति को पत्नी ने पहले सड़क पर वाइपर से पीटा, फिर दिखाया नीला ड्रम, कहा – काटकर इसी में भरवा दूंगी
उन्होंने बताया कि बीते 20 मार्च को झगड़ा करने के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया। सतना आने पर सभी ने मिलकर मेरी पिटाई की। इस दौरान मुझे चोट भी आई, जिसकी शिकायत मैंने सतना थाने में की थी। लोकेश ने ये भी आरोप लगाया कि पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है। साथ ही झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवाने की बात कहती है।
जांच के बाद सुसंगत कार्रवाई की जाएगी
पूरे मामले में एसपी पन्ना साई कृष्ण एस थोटा ने कहा कि रेलवे में कार्यरत एक शख्स ने पत्नी से प्रताड़ित होने की बात कहते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उसने एक वीडियो फुटेज भी सौंपा है। चूंकि घटना सतना की है, इसलिए वहां मामला दर्ज किया गया है। संबंधित थाना प्रभारी को बता दिया गया है। जांच के बाद सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।
