मध्य प्रदेश के भोपाल और सागर में कथित तौर पर चार सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या करने के आरोप में पकड़े गए ‘सीरियल किलर’ शिवप्रसाद धुर्वे उर्फ शिवा (Shivprasad Alias Shiva) के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बताया गया है कि इन हत्याओं से पहले शिवा सागर में स्थित अपने गांव केकड़ा से परिवार से नाराज होकर भाग आया था। शिवा के पिता नन्हेवीर उसकी शादी कराना चाहते थे और गांव में अपने साथ रहने के लिए कहा था।
शादी की बात पर छोड़ दिया था घर
शिवप्रसाद के पिता नन्हेवीर के मुताबिक, उसने मुझसे घर छोड़ने से पहले 2,000 रुपए लिए और लैपटॉप लेकर साइकिल से निकल गया। जबकि मां सीता ने कहा कि यह पहली बार था जब उसने मेरे पैर छुए बिना घर छोड़ दिया। इसके बाद, उन्हें सीधे 1 सितंबर को शिवा की गिरफ्तारी के बारे में पता चला। पिता के मुताबिक, “शिवा केवल इसलिए गुस्सा हो गया था क्योंकि मैं बस उसका घर बसाना चाहता था।”
मां बोली- करता था बड़ी-बड़ी बातें
शिवा की मां सीता रानी के मुताबिक, वह ऐसी जगह रहना चाहता था जहां फिल्में बनती हैं। वह अक्सर कहता था कि कुछ दिनों में हवाई जहाज से उड़ेगा। मां का कहना है कि वह हमेशा अपने लैपटॉप पर कुछ न कुछ देखता रहता। कहा जाता है कि अपनी गिरफ्तारी के बाद शिवप्रसाद ने पुलिस को बताया था कि ये सारी हत्याएं एक “फेमस और अमीर गैंगस्टर” (Famous and rich gangster) बनने की इच्छा से की गई थीं। पुलिस ने कहा कि वह सोशल मीडिया के क्राइम थ्रिलर वीडियो से प्रेरित था।
बोलता है अंग्रेजी, लॉकडाउन में गोवा से साइकिल चला लौटा घर
शुरुआती समय में शिवप्रसाद केकड़ा के सरकारी स्कूल में पढ़ा। शिवा को पढ़ाने वाले शिक्षक ने बताया कि स्कूल में क्लास कभी-कभी ही आता था और फिर करीब 13 साल की उम्र में नौकरी के लिए सागर छोड़ बाहर के राज्यों में चला गया। शिवा ने पिछले पांच सालों में केरल, चेन्नई, पुणे और गोवा के होटलों में काम किया। लॉकडाउन (Lockdown) में वह गोवा से घर तक साइकिल से आया। केकड़ा के उप सरपंच राजेश मेहरा का कहना है कि जब वह गोवा से लौटा तो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगा था।
उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रेरित था शिवा
द इंडियन एक्सप्रेस को सागर में सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन की टाउन इंस्पेक्टर नेहा गुर्जर ने बताया कि शिवप्रसाद उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप (Durlabh Kashyap MP) से बहुत प्रेरित था और वह उसके वीडियो देखा करता था। टाउन इंस्पेक्टर नेहा गुर्जर के मुताबिक, उसने यह बताया कि उसे गैंगस्टर पर आधारित फिल्में पसंद हैं। इस दौरान उसने केजीएफ (KGF), पुष्पा (Pushpa) और हैकर्स (Hackers) का नाम भी लिया। शिवा के मुताबिक, उसके दोस्तों ने उससे कहा था कि अगर वह लोगों को मारकर बड़ा गैंगस्टर बन जाएगा तो उसे बहुत पैसा मिलेगा।