मध्य प्रदेश के इंदौर से एक लुटेरे की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। साथ ही इस शख्स पर वह लाइन भी बिल्कुल फिट बैठती है कि प्यार के लिए कुछ भी करेंगे। दरअसल, इंदौर में एक लुटेरे और उसकी प्रेमिका का अपराध से गज़ब कनेक्शन सामने आया है। विशाल नानेरिया नाम का शख्स आदतन अपराधी है, जिसके चलते वह किसी न किसी मामले में जेल जाया करता है। लेकिन विशाल की प्रेमिका लोगों से कर्ज पर पैसे लेकर जमानत करा लाती है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

इस पूरी कहानी में दिक्कत यह है कि जब किसी वारदात के चलते विशाल जेल जाता है तो उसकी प्रेमिका उसे जमानत पर बाहर लाती है। जमानत के लिए पैसे वह किसी से कर्ज लेकर या फिर ब्याज पर उठाती है, ऐसे में उसे चुकाने के लिए विशाल फिर जुर्म को अंजाम देता है। पुलिस के मुताबिक, विशाल की प्रेमिका हर बार मिन्नतें कर उसे छुड़ा लाती है और हर बार वादा करती है कि यह अपराध आखिरी है।

इस गज़ब लुटेरे की अजब प्रेम कहानी का खुलासा तब हुआ जब विजय नगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात लुटेरे विशाल को पकड़ लिया। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि बीते दिनों इलाके में महंगे मोबाइलों की लूट की वारदात बढ़ गई थी। इसके चलते हमने पहले मुखबिर एक्टिव किये लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो जेल से अपराधियों की सूची मंगाई थी, जो हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे। उसमें विशाल नानेरिया का नाम सामने आया था।

विशाल के जुर्म का तरीका भी नए अपराधों से मेल खाता था, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। विशाल पर पलासिया, हीरानगर, लसूड़िया समेत कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। विशाल ने पूछताछ में बताया कि उसने कुछ समय पहले एक डकैती की साजिश रचने के मामले में वह जेल गया था। लेकिन उसकी प्रेमिका ने 40 हजार का कर्ज लेकर जमानत कराई थी। हालांकि, उसे जमानत मिलने में काफी वक्त लग गया था।

जब तब समय से जमानत नहीं मिली तो कर्ज देने वालों ने प्रेमिका को परेशान किया, जिसके चलते विशाल ने जेल से छूटते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक हर अपराध के बाद विशाल की प्रेमिका मिन्नतें मांगकर और रूपये जुटाकर उसकी जमानत करा लाती है। साथ ही पुलिस वालों से यह भी कहती है कि यह उसका आखिरी अपराध है। मार्च के महीनें में भी लड़की ने विशाल को दो बार जमानत पर छुड़वाया था।