Jabalpur Nanad Bhabhi Love Story: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर कई महीनों तक अफेयर चलाने के बाद एक ननद अपनी भाभी को लेकर भाग गई। आमतौर पर ननद-भाभी के रिश्ते में खटपट की कहानियां सुनने को मिलती हैं, लेकिन इस मामले में ननद-भाभी का प्यार इस कदर परवान कि दोनों घर-परिवार को छोड़कर फरार हो गईं।
बेटे की पढ़ाई के लिए हुआ था शिफ्ट
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार मामला अमरपाटन इलाके का है। यहां रहने वाले आशुतोष नाम के शख्स की 7 साल पहले संध्या नाम की युवती से लव मैरेज हुई थी। दोनों का एक पांच साल का बेटा भी है। बेटे की पढ़ाई लिखाई अच्छे से हो सके इसलिए आशुतोष पत्नी और बेटे के साथ जबलपुर टाउन शिफ्ट हो गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक यहां उसकी ममेरी बहन मानसी पहले से ही रहती थी, जिसका घर पर आना जाना शुरू हो गया। धीरे-धीरे भाभी जो देखने में खूबसूरत थीं से उसकी नजदीकियां बढ़ती चली गईं। दोनों में काफी बातचीत भी होती थीं। कई बार वे साथ बाहर आती-जाती थीं। हालांकि, पारिवारिक रिश्ते के कारण किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि दोनों के बीच ऐसा भी कुछ हो सकता है।
फोन घर पर छोड़कर हो गई फरार
सब कुछ सामान्य चल रहा था, इस बीच 12 अगस्त को संध्या अचानक घर से गायब हो गई। लेकिन अगले दिन वो जबलपुर स्टेशन पर मिल गई। ऐसे में आशुतोष उसे घर ले आया। यहां वो कुछ समय तक पति और बेटे के साथ रही। हालांकि, 22 अगस्त को वो एक बार फिर फरार हो गई। इस बार वो अपना फोन भी घर में ही छोड़ कर गई थी। संध्या तब से लापता ही है।
इधर, पत्नी के लापता होने से परेशान आशुतोष को कभी इस बात का शक नहीं हुआ कि संध्या और मानसी का रिश्ता भाभी-ननद के रिश्ते से अलग भी हो सकता है। बीवी के लापता होने के बाद जब उसने उसका फोन खंगाला तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उसमें ननद के साथ पत्नी की रोमांटिक चैटिंग मिली जिसे देखकर वो दंग रह गया।
रिपोर्ट के मुताबिक पूरे मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित पति की ओर से जबलपुर ग्रामीण के घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अधिकारी ने कहा कि महिला अपना फोन साथ नहीं ले गई है इसलिए लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। कुछ तकनीकी सबूत पुलिस को मिले हैं, जिसके आधार पर लापता पत्नी की तलाश की जा रही है।