MP Crime News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पोते की चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली थी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी।

हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली

एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव में हुई। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गायत्री तिवारी ने बताया, “अभयराज यादव (34) नाम के शख्स ने शुक्रवार को अपनी पत्नी सविता यादव (30) की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली। उनका अंतिम संस्कार उसी शाम कर दिया गया।”

यह भी पढ़ें – दंपति ने पड़ोसी की बेटी को मारकर दफनाया, इस वजह से मासूम को दी दिल दहलाने वाली मौत

उन्होंने बताया कि अपने पोते अभयराज की मौत से उनके दादा रामावतार दुखी थे और काफी सदमे में थे। उन्होंने बताया, “शनिवार की सुबह सूचना मिली कि दादा ने भी जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली है।” उन्होंने बताया कि उनका जला हुआ शव चिता पर मिला।

आत्महत्या के मामलों की जांच चल रही

तिवारी ने बताया कि सविता की हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि हत्या और उसके बाद की आत्महत्या के मामलों की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें – दो गर्लफ्रेंड्स के साथ मिलकर शख्स ने तीसरी को लगाया ठिकाने, हत्या की प्लानिंग से चकराया पुलिस का सिर

गौरतलब है कि बीते दिनों तमिलनाडु के सलेम जिले से भी ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई थी। यहां एक शख्स ने अपने दो प्रमिकाओं के साथ मिलकर अपनी तीसरी प्रेमिका की हत्या कर दी थी। 35 वर्षीय महिला का शव मिलने के बाद, तमिलनाडु पुलिस ने धोखा और हत्या के एक मामले का खुलासा किया, जिसे कथित तौर पर आत्महत्या जैसा दिखाने के लिए साजिश रची गई थी।

मृतका की पहचान लोगनयागी के रूप में हुई है, जिसे कथित तौर पर उसके प्रेमी और उसकी दो गर्लफ्रेंड ने जहर देकर 30 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था। एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में काम करने वाली और होस्टल में रहने वाली लोगनयागी 1 मार्च से लापता थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…