मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बहू को ही सास के कत्ल की कथित तौर पर ‘सुपारी’ दे दी। अब इस मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय बहू कंचन और 51 वर्षीय वाल्मीकि कोल को अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वाल्मीकि कोल दोबारा शादी करना चाहता था। इसलिए वाल्मीकि ने अपनी पत्नी सरोज का गला काटने के लिए 25 वर्षीय बहू कंचन कोल को सुपारी के रूप में 4,000 रुपये दिए थे। हत्या के मामले में जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि वाल्मीकि को पता था कि बहू कंचन के सास सरोज से रिश्ते अच्छे नहीं रहते हैं, इसलिए उसने इस झगड़े का फायदा उठाया।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी वाल्मीकि का परिवार रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर अतरेला बरसिंघा गांव में रहता है। 50 वर्षीय सरोज 12 जुलाई को अपने घर में खून से लथपथ मृत पाई गई थी। जब पुलिस ने वारदात की जगह की जांच की तो उन्हें संदेह हुआ कि इस हत्या में किसी घरवाले का ही हाथ है। ऐसे में अधिकारियों ने पूछताछ की।
गंगेव पुलिस चौकी प्रभारी की एएसआई मनीषा उपाध्याय ने कहा कि पूछताछ के दौरान कंचन टूट गई। कंचन ने बताया कि उसका अपनी सास के साथ ज्यादातर झगड़ा हुआ करता। इसीलिए उसने 12 जुलाई को अपने सास पर लोहे की कड़ाही से हमला किया और जब वह बेहोश हो गई तो उसने दरांती से सास का गला काट दिया। कंचन के मुताबिक, यह दरांती उसके ससुर वाल्मीकि ने उसे दी थी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए गंगेव पुलिस चौकी प्रभारी की एएसआई मनीषा उपाध्याय ने बताया कि, वारदात के दिन वाल्मीकि सतना जिले के मैहर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। जबकि उसका बेटा (कंचन का पति) रोजगार के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मजदूर के रूप में काम करता है।
एएसआई ने कहा कि “कंचन के ससुर ने खूब सारा पैसे देने का वादा करते हुए उसे 4,000 रुपये दिए थे। वाल्मीकि कभी डाक विभाग में था लेकिन कुछ साल पहले गबन के आरोप में उसे निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में वह अदालत चला गया था और उसे लगता था कि वह केस जीत जाएगा तो विभाग उसे हर्जाने के तौर पर पैसा देगा। पुलिस के मुताबिक, वाल्मीकि ने इसी बात का झांसा अपनी बहू को दे रखा था।