मध्य प्रदेश के सतना जिले से डूबने का एक दुखद मामला सामने आया है। यहां एक 32 वर्षीय शख्स अपनी पत्नी को डूबने से बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा बैठा। यह घटना रविवार को उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया चौकी के पास हुई। इस परिवार ने हाल ही में अपने बेटे को भी खोया था।

हाल ही में अपने एक बच्चे को खोया था

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान परसमनिया निवासी किशोर सिंह गोंड के पुत्र राज बहादुर सिंह के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ पास के एक तालाब में नहाने गया था। परिवार ने हाल ही में अपने एक बच्चे को खोया था, और वे स्थानीय रीति-रिवाजों का पालन करते हुए तालाब पर थे।

घरेलू कलह से तंग आकर की पति हत्या, एक साल तक छिपाती रही अपराध, फिर ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ी सोनिया, प्लानिंग जानकर रह जाएंगे सन्न

नहाते समय, राज बहादुर की पत्नी अंजू गलती से गहरे पानी में चली गईं। बिना एक पल गंवाए, राज बहादुर तालाब में कूद गए और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बचा लिया। हालांकि, वह खुद तालाब के गहरे हिस्से में फंस गए और तैरकर बाहर नहीं निकल सके और दुर्भाग्य से डूब गए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी

जब तक ग्रामीण और परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। राज बहादुर को उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरा गांव और परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रूठ कर मायके आ गई थी सात महीने गर्भवती पत्नी, मनाने आया पति, कमरे में लेकर गया और फिर…, मंजर देख सिहर गए घरवाले

बीते दिनों बिहार के गोपालगंज जिले से भी डूबकर मौत का मामला सामने आया था। यहां के नगर थाना क्षेत्र के छपिया वार्ड नंबर 24 रहने वाले कुछ लड़के सोमवार की दोपहर तुरकहा रेलवे ट्रैक के पास रील बनाने गए थे। हालांकि, इस दौरान 18 साल के शाहबाज आलम का पैर फिसल गया और वह गंडक नहर की तेज धारा में बह गया। बाद में उसका शव बरामद किया गया।