मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पर हमला किए जाने के एक दिन बाद, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि हमलावरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्या था मामला

बता दें कि, आगर मालवा जिले में बजरंग दल कार्यकर्ता आयुष पर हमला करने के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आयुष पर हमला बुधवार की सुबह हुआ, जब वह किसी काम से घर से बाहर आया था। पीड़ित ने दावा किया था कि उस पर हमला नूपुर शर्मा का समर्थन करने के चलते हुआ था। उसने यह भी दावा किया कि आरोपियों ने हमले के दौरान कहा था कि इसे मार डालो।

गृह मंत्री बोले- एमपी शांति का टापू

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि “मध्य प्रदेश शांति का द्वीप है और हम किसी को भी शांति भंग नहीं करने देंगे। इस मामले में आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। अन्य पांच को आज शाम या कल तक पकड़ लिया जाएगा।” मिश्र ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के आईपीसी की धारा 307 के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी।

एसपी बोले- मामले में चल रही जांच

पीटीआई ने आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश सागर के हवाले से बताया है कि “मामले में शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि शर्मा का समर्थन करने के लिए उस पर हमला किया गया था। एसपी के मुताबिक, यह जांच का विषय है कि क्या पीड़िता ने वास्तव में शर्मा का समर्थन किया था या फिर इस केस का जुड़ाव किसी अन्य संदर्भ में है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

पीटीआई के अनुसार, आशुतोष सोनी नाम के व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि, मई में एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणियों ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।