सूरत के चौक इलाके में एक महिला ने अपनी 5 साल की बेटी को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। महिला पर आरोप है कि उसने अपनी बच्ची को फर्श पर पटका और फिर कई मुक्के मारे। महिला को बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

असल में महिला बच्ची के लागातार रोने से परेशान थी। महिला का नाम बिलकिस कमानी है। वह वेद रोड स्थित फटकदावाड़ी की रहने वाली है। बच्ची की मौत के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि लड़की को मिर्गी का दौरा पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई लेकिन पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी। उसने बताया कि बच्ची दिव्यांग थी और उसके प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन था। जिससे वह कभी भी यूरीन पास कर देती थी। बच्ची को चलने-फिरने में परेशानी होती थी।

पुलिस को शुरू में शक हुआ कि बच्ची के साथ कोई यौन उत्पीड़न हुआ है, लेकिन मेडिकल जांच में पता चला कि उसके प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन था और इसलिए वह दवा ले रही थी। घटना वाले दिन महिला बाजार गई थी। वह बच्ची को पड़ोस में छोड़कर गई थी। जब वह बाजार से लौटी तो बच्ची को वापस ले गई। बच्ची लगातार रो रही थी। वह बीमार भी थी। महिला को उसके रोने से परेशान थी। उसने बच्ची को पहले घऱ के बाहर फर्श पर पटका और फिर मुक्के-मुक्के मारा।

बच्ची को काफी अंदरूनी चोट लगी। शाम को जब बच्ची का पिता अब्दुल लौटा को देखा कि बच्ची की तबियत ठीक नहीं है। वह बच्ची को अस्पताल लेकर गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल जांच में पता चला है कि बच्ची के शरीर पर बाहरी और अंदरूनी काफी गंभीर चोटें हैं। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि बच्ची की मां ने गुस्से में उसकी काफी पिटाई की थी। वह हर कभी बच्ची को पीटती थी। जिससे बच्ची की मौत हो गई। इतना ही नहीं, महिला ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, उसने बच्ची को लेकर पुलिस को कई झूठी कहानियां सुनाई मगर सच सामने आ ही गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।