सास-बहू की तूतू-मैंमैं की आपने कई कहानियां सुनी होंगी मगर हाल ही में हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। असल में उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सास पर अपने बहू को गोली मारने का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, सास इस बात से नाराज थी कि बहू ठीक से घऱ का काम नहीं करती है। वह घर के कामों में लापरवाही बरतती है। इस बात को लेकर सास-बहू में अक्सर ताना-तनी होती रहती थी। एक दिन जब घर में कोई नहीं था तो सास ने कथित तौर पर बहू को गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या की बात छिपाने के लिए घर में रची लूट की झूठी कहानी

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान कोमल के रूप में हुई है। वह घऱ में सो रही थी तभी उसकी सास ने उसके सिर में गोली मार दी। इतना ही नहीं आरोपी सास ने हत्या की बात छिपाने के लिए पिस्तौल को सड़क के किनारे नाली में फेंक दिया। वह नहीं चाहती थी कि किसी को पता चले कि उसने बहू को गोली मारी है इसलिए उसने घर में तोड़-फोड़ की और सामान फैला दिया। वह चाहती थी कि सभी को यही लगे कि घर में लूटपाट हुई और लुटेरों ने बहू को गोली मारी है।

पुलिस ने यह भी कहा कि जानकारी मिली है कि परिवार में दहेज और स्टेटस सिंबल को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पीड़िता के पति और ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी के तहत मामला दर्ज किया गया है जो दहेज हत्या से संबंधित है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बहू के रईसी और घर में काम नहीं करने की वजह से सास परेशान रहती थी। वह अक्सर बहू से दहेज की भी मांग करती थी। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।