अमेरिका के टेक्सास राज्य से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है। यहां ह्युस्टन में एक मां पर आरोप है कि उसने अपने बेटे को पिछले आठ सालों से छिपाकर रखा और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पीड़ित का नाम रूडी फ़रियास है। वह आठ साल पहले 2015 में गायब हो गया था। इसके बाद उसकी मां ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मां ने अपनी शिकायत में कहा था कि 17 साल का फ़रियास ह्यूस्टन में अपने घर के पास दो कुत्तों को टहला रहा था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। रिपोर्ट के बाद दो कुत्ते तो मिल गए लेकिन किशोर का कहीं पता नहीं चला।
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अब करीब 8 सालों बाद रूडी एक सोशल एक्टिविस्ट (क्वानेल एक्स) को चर्च के बाहर मिला। उसकी हालत ठीक नहीं थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के एक हफ्ते बाद उसने अपनी मां पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि वह कहीं गायब नहीं हुआ था बल्कि अपनी मां के साथ ही रह रहा था। उसकी मां ने उसे सबसे छिपा कर रखा था।
मां ने 8 सालों तक बेटे को गुप्त तरीके से रखा
रिपोर्ट के अनुसार, सोशल एक्टिविस्ट ने दावा किया कि रूडी की मां जेनी सैन्टाना ने उससे झूठ बोला और करीब एक दशक तक अपने बेटे को सबसे छिपा कर रखा। इतना ही नहीं वह उसके साथ पर दुर्व्यवहार करती थीं। वह उसे पति की तरह साथ रहने के लिए मजबूर करती थीं। वह कहती थीं कि तुम मेरे साथ डैडी की तरह व्यवहार करो। एक्टिविस्ट क्वानेल एक्स ने दावा किया कि जेनी सैन्टाना ने रूडी को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी से कुछ भी कहा तो वह परेशानी में पड़ जाएगा। वे उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करा देंगी।
मां बेटे को पति की तरह साथ रहने को कहती थी
फॉक्स 26 ह्यूस्टन वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सोशल एक्टिविस्ट ने खुलासा किया कि ” पीड़ित की मां उससे एक साथ बिस्तर पर सोने के लिए कहती थी। दरअसल, 2015 में जेनी सैन्टाना ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ह्यूस्टन में अपने दो कुत्तों को टहलाने के बाद रूडी लापता हो गया था। कुत्ते तो मिल गए लेकिन रूडी का कहीं पता नहीं चला। सोशल एक्टिविस्ट ने दावा किया कि रूडी अपनी मां के चुंगल से आजाद होकर अपनी जिंदगी जीना चाहता है। उसका कहना है कि मैं एक गुलाम की तरह जीने से थक गया हूं।
मैं गुलाम की तरह नहीं रहना चाहता
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित एक दिन चर्च के बाहर जिंदा मिला। इस मामले में पुलिस ने कहा कि वह सिर्फ एक दिन के लिए कहीं गया था मगर उसकी मां ने झूठ बोलकर आठ सालों तक उसे गुप्त तरीके से अपने पास रखा। उसकी मां पिछले 8 सालों से ये बोलकर धोखा देती रही कि रूडी अभी लापता है।
हालांकि इस मामले में द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने उसकी मां द्वारा दुर्व्यवहार के आरोपों से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि वे काल्पनिक रिपोर्ट के आधार पर लगाए गए आरोपों पर मुकदमा नहीं चलाएंगे। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मौखिर रूप से लगाए गए आरोप तथ्यों को साबित नहीं कर सकते। हालांकि सोशल एक्टिविस्ट अपने दावे पर कायम हैं।