उत्तर प्रदेश के उरई में सोमवार (30 सितंबर ) को एक दिल दहला दहलाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पति ने साथ रखने से मना किया तो महिला ने अपने दो साल के मासूम बच्चे को गोद में बैठाकर आत्मदाह कर लिया। इसकी जानकरी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाच पड़ताल शुरू कर दिया है।
पति साथ नहीं ले जा रहा था: दरअसल माधोगढ़ के मड़ोरी निवासी लोकेंद्र सिंह राजकोट में नौकरी करता है उसकी पत्नी सरोज अपने दो साल के बेटे को लेकर लोकेंद्र के अन्य परिवारवालों के साथ गांव पर रहती थी। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से पति के साथ राजकोट जाने की जिद कर रही थी। लेकिन लोकेंद्र के पास रहने की उचित व्यवस्था न होने के कारण वह उसे अपने साथ नहीं ले जा रहा था।
National Hindi News, 01 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
दो साल के बेटे के साथ किया आत्मदाह: परिजनों ने बताया कि इसी गुस्से में सोमवार को सरोज ने खुद को कमरे में बंद कर और दो साल के बेटे विष्णु को गोद में बैठाकर मिट्टी का तेल डाल आग लगा ली। सरोज की जेठानी गीता घर पर एकेली थी। कमरे से जब लपटें और चीख-पुकार सुनकर वह अंदर गई तो आग देख उसके होश उड़ गए। गीता शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली । जिसके बाद गांव वाले इक्कठा हुए और दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम: बता दें कि परिजन सरोज को लेकर जिला अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनो के मुताबिक सरोज लोकेंद्र के साथ रहने की जिद कर रही थी। लेकिन मजबूरी के कारण उसे लेकर जा नहीं रहा था। संभवत: इसी कारण खुद को आग लगा लिया। एसएसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल की जांच पड़ताल की है।

