एक मां की क्रूरता के बारे में जानकर लोग दंग है, कोर्ट महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है? अमेरिका के अटलांटा में तीन बच्चों की मां ने अपने दो बच्चों को ओवन में रखकर जलाकर मार दिया। महिला की उम्र 24 साल है, उसका नाम लैमोरा विलियम्स है। उसने अपने सगे बेटों 1 साल के जैकर्टर पेन और 2 साल के याउंटे पेन को ओवन में बुरी तरह जलाकर मार डाला। आरोपी महिला को कोर्ट ने 14 मामलों में दोषी ठहराया गया और आजीवन कारावास के साथ उसे 35 साल की अतिरिक्त जेल में ही रहना होगा। घटना 2027 की है, बेटों को मारने के बाद महिला ने खुद पति को वीडियो कॉल किया और फिर पुलिस को फोन कर सूचना दी थी। उसने पुलिस से कहा था कि वह बाहर थी, जब घर के अंदर आई तो बेटों को मरा हुआ पाया हालांकि पुलिस की जांच में उसका सच सामने आ गया।

महिला ने पुलिस के इमरजेंसी नंबर फोन कर कहा था, “जब मैं घर के अंदर आई तो मेरे बड़े बेटे के ऊपर मेरे सबसे छोटे बच्चे का सिर पर पड़ा था। मेरा दूसरा बेटा फर्श पर पड़ा था, उसका दिमाग भी जमीन पर था। क्या आप मेरी मदद करेंगे? यह मेरी गलती नहीं है, मैं अभी घर लौटी हूं।” ठीक उसी टाइम बच्चों के पिता ने जमील पेन ने भी 911 पर फोन किया और घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे वीडियो कॉल किया था।

जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फर्श पर पड़े बच्चों के शव देखकर बताया कि दोनों का शरीर जला हुआ था, कई निशान थे। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चों के सिर को शायद पलटे उल्टे ओवन के अंदर रखा गया था, शव का परीक्षण करने के बाद कहा गया कि दोनों बच्चों को ओवन में तड़पाकर बेरहमी से मारा गया था।

अटलांटा पुलिस की गिरफ्तारी वारंट के अनुसार, 12 अक्टूबर 2017 की आधी रात को महिला ने अपने दोनों मासूम बच्चों को जानबूझकर ओवन में रखा और फिर उसे चालू कर दिया। विलियम्स ने दावा किया था कि वह निर्दोष है, हालांकि उसकी मां का कहना है कि उनकी बेटी मेंटल हेल्थ से जूझ रही थी, इसलिए जेल में रखते हुए उसका ध्यान रखना होगा ताकि वह सुसाइड न कर ले। इस खबर को जानने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं। अमेरिका में सनसनी फैल गई थी।

Model Hemoshree Bhadra Viral Video: मॉडल के वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो देख यूजर्स गुस्सा हो रहे हैं।