पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो मुख्य शूटरों समेत उनके मॉड्यूल हेड को गुजरात से गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी गुजरात के मुंद्रा पोर्ट के पास खारी मिट्ठी रोड, बरोई गांव से हुई है, जहां यह शूटर एक किराए के मकान में रुके हुए थे। इनके पास से तीन पिस्तौल, एक असॉल्ट राइफल, आठ ग्रेनेड और एक एके 47 सीरीज की राइफल का हिस्सा बरामद किया गया है।

हत्या में सक्रिय थे दो मॉड्यूल: पहले मॉड्यूल में कशिश उर्फ कुलदीप बोलेरो गाड़ी चला रहा था और इसमें चार लोग सवार थे। इस मॉड्यूल को प्रियव्रत उर्फ फौजी लीड कर रहा था, इसी गाड़ी में मनप्रीत, दीपक मुंडे और अंकित सिरसा बैठा हुआ था। इस हत्या में दूसरा मॉड्यूल कोरोला गाड़ी में सवार शूटरों से जुड़ा था। इस कोरोला कार में जगदीप रूपा और मनप्रीत मन्नू बैठा हुआ था। कोरोला कार ने सिद्धू की कार को ओवरटेक किया था और मनप्रीत मन्नू ने एके-47 से फायरिंग की थी।

गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे दोनों मॉड्यूल: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एचजीएस धालीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में दो मॉड्यूल सक्रिय थे। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मूसेवाला हत्याकांड में दो मॉड्यूल काम कर रहे थे। यह दोनों मॉड्यूल कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे और रेकी से लेकर अन्य घटनाक्रमों की जानकारी उसे दी जा रही थी।

मनप्रीत मन्नू ने चलाई पहली गोली: पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले मनप्रीत मन्नू ने ही सिद्धू की गाड़ी पर फायर खोला था और ये गोलियां सिद्धू को लगीं थीं। इसके बाद पीछे से आ रही बोलेरो से भी चारों शूटर उतरे और फिर छह लोगों ने सिद्धू की गाड़ी पर हमला किया। वारदात को अंजाम देकर ये लोग दोनों गाड़ियों में वहां से निकल गए। फिर कुछ किलोमीटर के बाद शूटरों ने बोलेरो छोड़ दी और साथी केशव इन्हें वहां से लेकर फतेहाबाद चला गया था।

हत्या का बना था बी-प्लान: पुलिस ने यह भी बताया कि इस हत्याकांड में शूटर्स किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इसीलिए वह पूरी तैयारी से गए थे। दोनों मॉड्यूल्स के शूटर ने प्लान ‘बी’ भी बना रखा था। जिसमें उनकी प्लानिंग थी कि यदि गोलियों से किसी तरह मूसेवाला पर हमला सफल न हो पाए तो ग्रेनेड से गाड़ी को उड़ा देना है। बता दें कि, शूटर्स के पास से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोतक भी बरामद हुए हैं।