कहते हैं न कि कभी – कभी अपराधी घर में ही होता है। कुछ ऐसा ही मामला अमेरिका के वाशिंगटन से सामने आया है। यहां एक शख्स को अपनी पत्नी की हत्या की साजिश और साली के कत्ल में सहयोगी की भूमिका निभाने का दोषी करार दिया गया है। घटना ऐसी जो आपको भी हैरान कर देगी।
साल 2017 में अमेरिका के वाशिंगटन में एक पति ने सुनियोजित साजिश के तहत हत्या करवाने का प्रयास किया, लेकिन इस घटना में उसकी साली की जान चली गई। वाशिंगटन के रहने वाले केविन लुईस ने अपनी पत्नी अमांडा कैनालोस को मौत के घाट उतारना चाहता था। कई बार प्रयास किया लेकिन फिर केविन ने इस काम को अंजाम देने के लिए अपने भाई जेराडॉन फेल्प्स (18) को मोटी रकम दी। केविन के चचेरे भाई जेराडॉन ने हत्या के लिए 2400 अमेरिकी डॉलर वसूले थे।
हत्या की योजना पर काम कर रहे जेराडॉन ने अमांडा के घर के बाहर कुछ देर इंतजार किया और फिर दरवाजे को खटखटाया। दो बार नॉक करने के बाद जैसे ही दरवाजा खुला उसने बिना किसी देरी के 5 गोलियां सामने वाले के शरीर पर उतार दी। हत्या करने के बाद कातिल वहां से भाग निकला। यह घटना जिस वक्त हुई उस दिन अमांडा के तीन छोटे बच्चे घर पर ही मौजूद थे लेकिन अमांडा की जगह उसकी बहन अलीशा उनकी देखभाल कर रही थी।
हत्या की बाद सामने आई बात ने केविन के होश उड़ा दिए। इस घटना में मारी जाने वाली महिला उसकी पत्नी अमांडा नहीं थी बल्कि अमांडा की बहन अलीशा थी। अमांडा अपने काम के सिलसिले में बिजनेस ट्रिप पर गई हुई थी और जेराडॉन ने अलीशा पर गोलियां बरसाईं थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद जेराडॉन ने अपने सोशल मीडिया पर हत्या के लिए मिले पैसों से खरीदे गए महंगे सामानों के बिल भी अपलोड किये थे।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान केविन की पत्नी ने कहा कि, मैं कभी नहीं सोचा था कि तुम मेरे साथ ऐसा करोगे। वो दिन याद करके ऐसा लगता है कि, अगर उस दिन मैं होती तो मेरे बच्चे अपनी ही मां को खून में लथपथ देखते। इसके अलावा बाद में जब यह पता चलता कि, इस सबके पीछे उनका पिता ही है तो कितना बुरा लगता।
अब इस मामले में स्नोमिश काउंटी सुपीरियर कोर्ट ने दोषियों को कड़ी सजा सुनाई है। कोर्ट ने केविन लुईस को 31 साल तो वहीं उसके चचेरे भाई जेराडॉन को 15 साल की सजा सुनाई है। साथ ही करत ने आदेश दिया है कि केविन जीवन भर पत्नी और बच्चों से कोई संपर्क नहीं रख सकता है।