छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बंदरों ने तस्करी के एक बड़े गिरोह की पोल खोल कर रख दी। खराब ट्रक सड़क किनारे पड़ा था। ट्रक में आम देखकर कई बंदर इकट्ठे हो गए और आम लूटने शुरू कर दिए। इसके बाद धीरे-धीरे बात पुलिस तक पहुंची और जांच में आम के नीचे गांजा होने की बात सामने आ गई। घटना चिरमिरी क्षेत्र की बताई जा रही है। दरअसल यहां चिरमिरी के गेल्हापानी और डोमनहील इलाके के बीच में तीन-चार दिनों पहले एक ट्रक खराब हो गया था। खराबी के चलते ट्रक यहीं खड़ा था। ट्रक में ऊपर की तरफ आम रखे हुए थे। आमों पर नजर पड़ते ही बंदरों के झुंड ने लूट मचा दी। बंदरों के पीछे-पीछे गांव के लोग भी आम लूटने पहुंच गए। जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की।
70 लाख से ज्यादा है गांजे की कीमतः जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आमों के नीचे करीब आठ क्विंटल गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने ट्रक समेत गांजा जब्त कर लिया। पुलिस ने क्रेन से ट्रक को कोरिया चौकी में ले जाकर खड़ा कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांजे की कीमत करीब 70 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। मामले के खुलासे के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस आंध्र प्रदेश की पुलिस के संपर्क में भी है।
National Hindi News, 09 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
आंध्र प्रदेश पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिसः ट्रक पर आंध्र प्रदेश का नंबर (एपी वाई 4347) लिखा था। इसके बाद स्थानीय पुलिस की एक टीम मामले की तहकीकात के लिए आंध्र प्रदेश रवाना हो गई। पुलिस को ट्रक के ड्राइवर, क्लीनर, ट्रक मालिक और गांजे की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह ट्रक कहां से कहां जा रहा था।
Bihar News Today, 09 June 2019 Live Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें