यूपी के आगरा से दिल दुखाने वाली घटना सामने आई है। यहां शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं कक्षा की छात्रा से स्कूल के टॉयलेट में कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि सितंबर महीने में शौचालय में एक लड़के ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पीड़िता के परिजन का आरोप है कि स्कूल मैनजमेंट ने उनकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया।

परिजन ने पुलिस से किया संपर्क

पीड़िता के परिजन के अनुसार, स्कूल ने जब मदद नहीं की तो सोमवार को उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद डीसीपी नगर सूरज राय ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। परिजन के मुताबिक छात्रा से इससे पहले भी स्कूल के टॉयलेट में छेड़छाड़ की घटना हुई थी। उनका कहना है कि दूसरी बार जब दोबारा छेड़छाड़ की घटना हुई तो लड़की दहशत में आ गई और उसकी छोटी बहन भी दो महीने से स्कूल नहीं जा रही है।

सितंबर की है घटना

पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना सितंबर की है और लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। जब उससे पूछताछ की गई तब उसने आपबीती बताई। डीसीपी नगर सूरज कुमार राय ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ में अफसर की बेटी से गैंगरेप के पीछे की पूरी कहानी

लखनऊ में पूर्व अफसर की बेटी के साथ गैंगरेप की खबर से हर कोई हैरान है। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दो आरोपी चाय की दुकान चलाते हैं। वहीं तीसरा आरोपी एंबुलेंस का ड्राइवर है। इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने साजिश रची। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में इलाज कराने गई अफसर की बेटी आखिर आरोपियों के चुंगल में कैसे फंस गई।