उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौला थाना क्षेत्र में दीपावली का समान खरीद कर वापस अपने गांव लौट रहे दो सगे भाईयों को रास्ते में लूट का विरोध करने पर पहले चाकू गोदा फिर गोली मार कर फरार हो गए। दोनों भाईयों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
घर लौटते वक्त हुई घटना: पुलिस के मुताबिक, धौलाना के पारपा गांव निवासी पुष्करदत्त शर्मा के दो बेटे विकास शर्मा व सुनील शर्मा छोटी दीपावली शनिवार (26 अक्टूबर) की रात को सपनावत से दीपावली का समान खरीदकर बाइक से अपने गांव वापस आ रहे थे।
गनपॉइंट पर रोका और करने लगे लूटपाट: बता दें कि विकास और सुनील गांव वापस आने के लिए सपनावत नहर मार्ग से लौट रहे थे। जैसे ही वह पारपा के मोड़ के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे तीन हथियार बंद बदमाशों ने दोनों को रोक लिया और लूटपाट करने लगे।
Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पहले मारा चाकू, फिर चलाई गोली: जब इन दोनों ने उनका विरोध किया तो बदमाशो ने पहले चाकू मारा। इसके बाद उन्होंने गोली मार दी। आसपास के लोगों की सूचना पर एसएसपी पुलिस बल के साथ घटनाा स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों भाईयों को हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान विकास (24) की मौत हो गई, जबकि सुनील की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर हत्यारों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=2smr_NqJgTM
यूपी पुलिस बदमाशों में खौफ बनाने में असफल: बता दें कि दिवाली के आसपास इस तरह की घटनाए काफी देखने को मिली है। इससे साफ होता है कि पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह असफल रही हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन वह इन घटनाओं को रोक पानें असफल रह रही है। यूपी पुलिस एनकाउंटर को लेकर इन काफी चर्चा में फिर भी बदमाशों के अंदर खौफ बनाने में असफल रही है।