नोएडा थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने रात में मेट्रो ट्रैक पर चढ़कर बिजली के तार काटकर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग मेट्रो ट्रैक से सटे पेड़ पर चढ़कर रस्सी में हुक बांधकर ट्रैक पर फेंकते थे। हुक के फंसते ही रस्सी के सहारे ट्रैक पर चढ़कर कटर से तार काटकर नीचे फेंक देते थे। इसके बाद नीचे उतरकर सारा तार समेटकर फरार हो जाते थे। इनके पास से दस लाख रुपए कीमत के तार बरामद किए गए हैं।
शातिर चोरों की हुई पहचान: एसओ धर्मेद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार (1 अक्टूबर) की रात को पुलिस एरिया में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को खबर मिली की छह शातिर चोरों को सेक्टर 72 के पास से पकड़ा गया है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के जस्सीपुरा निवासी शाहनवाज खान, हाजी अजीम, दिल्ली के शाहीन बाग निवासी मोहम्मद आलम, मोहम्मद असलम, सुमित और खेकड़ा निवासी के रूप में हुई है।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दस लाख रुपए हुए बरामद : इन शातिर चोरों के पास से एक बलेनो कार, लोहे के तार काटने वाले 3 कटर, 3 आरी, एक रस्सा, लोहे का एक हुक और करीब दस लाख रुपए की किमत का 350 किलो तार का बंडल बरामद हुआ है। यह तार इन लोगों ने विभिन्न जगहों पर मेट्रो ट्रैक से चुराया था। इस गैंग का सरगना शहनवाज खान है।
12 से 2 बजे के बीच चोरी की घटना को देते थे अंजाम: गौरतलब है कि मेट्रो ट्रैक पर ओवरहेड लगे बिजली के तार काफी महंगे होते हैं। इसलिए यह गैंग मेट्रो की सुरक्षा को चकमा देकर इन तारों को चुराने में लगा था। यह गैंग मेट्रो ट्रैक के पास ऐसी जगह ढूंढते थे जहां पर कोई ऊंचा पेड़ हो जिससे कि इन्हें तार तक पहुंचने में आसानी हो। यह रात को 12 से 2 बजे के बीच में पेड़ पर चढ़कर रस्से के सहारे ट्रैक पर लोहे का हुक फेकते थे। हुक फसने के बाद 3 बदमाश ऊंपर चढ़कर कटर से तार को काटकर ग्रीन बेल्ट या झाड़ियों में फेक देते थे। इसके बाद रस्सी के सहारे नीचे उतरकर उस तार को कार में रखकर पहचान वाले कबाड़ियों को सस्ते दामों में बेच देते थे।
