तमिलनाडु स्थित तूतीकोरिन के पुडुकोट्टाई क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे गैंग के लोगों ने विरोध करने वाले एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया। घटना सोमवार (16 सितंबर) की सुबह हुई। मृतक की पहचान एस सोरीमुथु के रूप में हुई जो पेशे से ट्रक ड्राइवर था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 36 वर्षीय सोरीमुथु थेरकू मेला कोट्टागाड़ु के पुडुमकोट्टाई का रहने वाला था। घटना के वक्त वह ट्रक के क्लीनर वलिनयागाम के साथ था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

क्लीनर के घर के पास शराब पी रहे थे बदमाशः रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अपने घर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि वलिनयागाम के घर के पास चार लोग शराब पी रहे थे। दो आरोपियों की पहचान कलिअप्पन और पीटर के रूप में हुई। सोरीमुथु ने बदमाशों के खुले में शराब पीने को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ा तो चारों लोगों ने कथित तौर पर 36 साल के सोरीमुथु को मौत के घाट उतार दिया।

फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहींः सोरीमुथु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद आरोपी भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, मामले की जांच चल रही है।

National Hindi News 17 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

इधर देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की धरपकड़ तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए ‘ऑपरेशन प्रोहिबिशन’ शुरू किया था। पुलिस ने इसके तहत कई आरोपियों को दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। पुलिस उन जगहों पर खास नजर रख रही है जहां निर्माणाधीन इमारते हैं या रोशनी कम है।