यूपी के प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाश ने सरेआम एक युवक के सीने से बंदूक की गोली आर-पार कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बदमाश को लिफ्ट देने से मना कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित युवक की ही बाइक लेकर फरार हो गया। वहीं खून से लथपथ पीड़ित मदद के लिए पुकारता रहा। पीड़ित की पहचान जौनपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। यह घटना सैफाबाद नहर के पास की बताई जा रही है।

सैफाबाद नहर के पास हुई वारदातः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खून से लथपथ हालत में युवक ने डायल 100 और घर वालों को फोन करता रहा। इस दौरान भीड़ में मौजूद लोग उसका वीडियो बनाते रहे, आधे घंटे तक कोई मदद के लिए नहीं आया। बाद में एक महिला के कहने पर कुछ गांव वालों ने उसकी मदद की। उन्होंने परिजनों और पुलिस को जानकारी दी और कपड़ा बांधकर खून बहने से रोकने की कोशिश की, इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया।

National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बुआ को छोड़कर लौट रहा था सुनीलः प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुनील अपनी बुआ को छोड़कर प्रतापगढ़ से लौट रहा था। तभी सैफाबाद नहर के पास उसे एक युवक ने रोककर लिफ्ट मांगी। सुनील ने लिफ्ट देने से इनकार किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पहली गोली सीने को चीरती हुई निकल गई, वहीं दूसरा फायर भी किया लेकिन पिस्टल चली नहीं। इसके बाद बदमाश भाग निकला।

तड़पता रहा युवक, देखते रहे लोगः इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन आधे घंटे तक किसी ने पुलिस को बताने या एंबुलेंस बुलाने तक की कोशिश नहीं की। घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।