मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। मृतका सरस्वती वैद्य की तीन बहनें सामने आई हैं। उनका रो- रोकर बुरा हाल है। वे पुलिस थाने पहुंची हैं। वे बहन की मौत से सदमें में हैं। उनका इतना बुरा हाल है कि वे ठीक से स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड नहीं करा पा रही हैं।
अभी तक यही पता था कि पीड़िता का कोई रिश्तेदार नहीं है। मगर अब सरस्वती की तीन बहनें एक साथ सामने आईं हैं। वे पुलिस थाने पहुंच कर अपना स्टेटमेंट दे रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बहनों की हालत बहुत खराब है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बहन के साथ इतनी हैवानियत हुई है औऱ अब वह इस दुनिया में नहीं है। वे अपनी बहन के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहती हैं।
असल में मुंबई के मीरा रोड स्थित गीता-आकाशदीप सोसायटी में रहने वाले 56 साल का मनोज साने पर आऱोप है कि उसने अपनी 32 साल की लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने शव को पेड़ काटने वाले इलेक्ट्रिक आरी से करीब 100 टुकड़ों में काटा। इतना ही नहीं उसने शव के टुकड़ों के कुकर में उबाला और मिक्सर में पीस कर ठिकाने लगाने की कोशिश की। उसने कई टुकड़ों को ठिकाने भी लगा दिया था। पुलिस को इस घटना की जानकारी तब मिली जब सातवीं फ्लोर के फ्लैट से बदबू आने लगी। मनोज के पड़ोसी सोमेश श्रीवास्तव ने बदबू आने के बारे में सोसायटी के अन्य लोगों को बताया था। पुलिस टीम जब घटना स्थल पर पहुंची जो फ्लैट की हालत देख हैरान रह गई।
बार-बार बयान बदल रहा आरोपी मनोज
पुलिस पूछताछ में पहले मनोज ने सरस्वती की हत्या की बात कबूली थी। हालांकि अब उसने अपना बयान बदल लिया है। उसने अब कहा है कि सरस्वती ने जहर खा कर सुसाइड किया था। उसे लगा कि सब लोग यही मानेंगे कि उसने हत्या की है। इसलिए उसने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं है। आरोपी ने यह भी कहा कि शव को ठिकाने लगाने के बाद वह सुसाइड करने वाला था। अब देखना है कि पीड़िता के परिवार के सामने आने के बाद केस कौन सा नया मोड़ लेता है।