झारखंड की राजधानी रांची में कुछ छात्रों ने गर्लफ्रेंड को इंप्रैस करने के लिए ऐसे कारनामे को अंजाम दिया कि हर कोई हैरान रह गया। एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले इन तीन नाबालिगों ने कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प चुनकर ऑनलाइन आईफोन ऑर्डर किया, जब डिलिवरीमैन फोन देने पहुंचा तो उससे फोन लेकर चाकू के दम पर बिना पैसे दिए भगा दिया। इसके बाद उनके मां-बाप पुलिस से छोड़ने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने सभी को रिमांड पर भेज दिया।
वीडियो कॉलिंग के लिए रची पूरी साजिशः दरअसल तीनों छात्रों ने अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड को बताया था कि वे बेहद अमीर घरों से हैं। तीनों वीडियो कॉलिंग करना चाहते थे लेकिन उनके पास स्मार्टफोन नहीं थे। ऐसे में उन्होंने योजना बनाई कि ऑनलाइन आईफोन मंगाया जाए और कुरियर आए तो लूट लिया जाए।
नाम-पता सब गलत, फिर भी पकड़े गएः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने गलत पते पर आईफोन मंगवाए थे। पहले उन्होंने पंडरा इलाके में बुलाया था, कुरियर वाला वहां पहुंचा तो उसे दो बार अलग-अलग जगह बुलाया और फिर डैम की तरफ ले जाकर चाकू के दम पर उसका बैग लूट लिया। बताया जा रहा है कि बैग में तीन मोबाइल के साथ-साथ 75 हजार रुपए का सामान था, तीनों ने सामान निकालकर बैग डैम के पास ही फेंक दिया।
घर वाले लगाते रहे गुहारः मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो वे पंढरा थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से तीनों को छोड़ देने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने तीनों को रिमांड पर भेज दिया, वहीं खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम दिया गया।