पंजाब के मुक्तसर में एक जमीनी विवाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला अपने भाई और भतीजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए लहूलुहान हालत में 7 किमी चलकर पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने शुक्रवार (17 जनवरी) को बताया कि महिला के सिर में तीन गोलियां लगी थीं, वहीं एक गोली उसके चेहरे पर भी लगी थी। महिला का आरोप है कि उसके भतीजे ने उस पर गोलियां चला दीं।

10वीं का छात्र है आरोपीः हमले में उसकी दादी भी घायल हो गईं, दोनों की जैसे-तैसे जान बच पाई। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी 10वीं कक्षा का छात्र है। उसने बुआ और दादी दोनों पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। डॉक्टरों ने उनके शरीर से गोलियां निकाल कर उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

‘पहले भी कर चुके हैं मारने की कोशिश’: पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका भाई उसके और उसकी मां के नाम पर दर्ज जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहा था। महिला ने कहा, ‘पिता की मौत के बाद मुझे और मेरी मां को 16 एकड़ जमीन मिली थी, लेकिन मेरा भाई सारी जमीन हड़पना चाहता है। मेरे भाई और उसके बेटे ने पहले भी हमें मारने की कोशिश की थी। नाबालिग और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।’

Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

https://youtu.be/9DwAapBH9ns

इस घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई। हर कोई इस वारदात से हैरान है। साथ ही लोगों ने घायल होने के बावजूद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने वाली महिला की बहादुरी की भी तारीफ की।