मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव में 16 साल की बच्ची के साथ उसके ही पिता ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना शनिवार (2 नवंबर) की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घिनौनी वारदात को घर में ही अंजाम दिया गया है। पीड़ित बच्ची ने अपनी मां के फोन से जानकारी देकर पुलिस बुलाया और शिकायत दर्ज कराई। हैरानी की बात यह है कि जब रेप किया जा रहा था तब उसकी मां भी घर पर ही थी।
पुलिस के जाने से पहले भाग निकला बापः बेटी की तरफ से पुलिस को कॉल किए जाने की जानकारी मिली तो आरोपी बाप मौके से भाग निकला। साथ ही उसने बेटी को मार डालने की धमकी भी दी। इंडिया टुडे से बातचीत में सब इंस्पेक्टर कमल कांत दुबे ने कहा, ‘हमें शनिवार को देर शाम फोन पर घटना की शिकायत मिली थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़ित बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं।’
‘बेटा चाहिए था इसलिए मुझे मारते हैं’: पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि बचपन से ही उसका पिता उसे बेवजह मारता था, क्योंकि उन्हें बेटा चाहिए था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, ‘मां मुझे बचाने की कोशिश करती थी लेकिन उन्हें भी पीटा जाता था। शनिवार को पहले उन्होंने मुझे कमरे में बंद किया और फिर पिटाई के बाद मेरा रेप किया।’
Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
https://youtu.be/TS8PtlSXt50
मां बोली- मैं दूसरे कमरे में थीः पीड़िता की मां ने आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के समय वह दूसरे कमरे में थी। जब उसे लगा कि बेटी के साथ गलत हरकत हुई है तो उसने पुलिस को बताने के लिए कहा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 24 घंटों में कई ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन सफलता नहीं मिली।
