राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके की है, जहां चार युवकों ने एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के पीछा करना बताया जा रहा है कि युवकों ने सिगरेट पीने के लिए नाबालिग से दस रुपए मांगे थे, लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया था। इस घटना में मध्य दिल्ली से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी (मध्य) श्वेता चौहान, ने मंगलवार को खुलासा किया कि पुलिस को एक शव के बारे में सूचना मिली थी कि आनंद पर्वत में रामजस स्कूल के पास एचआर रोड पर पड़ा है। जब जांच की गई तो लड़का बेहोश था और उसके पेट के ऊपरी हिस्से में चाकू से वार किया गया था। घटना में हमें किसी चश्मदीद का पता नहीं चल सका है। वहीं, लड़के को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।

डीसीपी चौहान के मुताबिक, घटना के संबंध में तुरंत कदम उठाने के क्रम में आनंद पर्वत थाने के थाना प्रभारी मुकेश अंतिल और निरीक्षक (जांच) योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम दोषियों की तलाश में भेजी गई थी। इसी दौरान, मृतक की पहचान आनंद पर्वत के बलजीत नगर निवासी विजय के रूप में हुई। जिसके बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई और एक साथ छापेमारी के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

मध्य दिल्ली से गिरफ्तार किए गए है आरोपियों की पहचान प्रवीण, अजय, सोनू कुमार 24 और जतिन के रूप में हुई है। पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि चारों आरोपी अपर आनंद पर्वत की ओर से आ रहे थे, तभी उन्होंने विजय को एचआर रोड पर देखा। विजय, एक जगह सीढ़ियों पर बैठा हुआ था। इसके बाद, विजय के ही पड़ोस में रहने वाले सोनू ने उससे सिगरेट के लिए 10 रुपये मांगे।

डीसीपी चौहान ने बताया कि, जब विजय ने सोनू को पैसा देने से मना कर दिया तो चारों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और फिर चाकू मार दिया। डीसीपी के मुताबिक, वह जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी और विजय के बीच कोई पुराने दुश्मनी थी। मृतक विजय बिजली का छोटा-मोटा काम करता था। उनके पिता माली हैं और भाई एक एसी मैकेनिक है।

यहां लिया थप्पड़ का बदला: दक्षिणी दिल्ली के सेंट्रल मार्केट में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो किशोरों को हिरासत में लिया गया है। मृतक की पहचान देवली निवासी 27 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह सेंट्रल मार्केट में एक फुटवियर की दुकान पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है और करीब एक महीने पहले दो नाबालिग लड़कों में से एक को मनीष ने थप्पड़ मार दिया था, इसी बात का बदला लेने के लिए उन्होंने मनीष को मार डाला।