Antigua Mehul Chokis: भारत के भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बता दें कि मेहुल चौकसी ने बड़े अधिकारियों को अपनी सुरक्षा को लेकर रिश्वत दी है। गौरतलब है कि यह दावा एंटीगुआ के फाइनेंसियल क्राइम अधिकारी केनिथ रिजौक ने किया है। इसके साथ ही दावा किया गया है कि मेहुल चौकसी ने अपने प्रत्यर्पण में देरी को लेकर जज को भी रिश्वत दी।
रिजौक ने एक न्यूज मैगजीन के लेख में दावा किया कि मेहुल रिश्वत के जरिए कोर्ट की कार्रवाई को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। दावे के मुताबिक जिन लोगों को मेहुल चौकसी ने रिश्वत दी उसमें एंटीगुआ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडोनिस हेनरी भी शामिल हैं। केनिथ की रिपोर्ट में दावा किया है कि रिश्वत लेने को लेकर कई चश्मदीद गवाह भी हैं, जिनका कहना है कि मेहुल और पुलिस अधिकारी हेनरी के बीच अल पोर्टो में एक दिन में तीन बार मिले हैं।
बता दें कि अल पोर्टो एक जॉली हॉर्बर रेस्तरां है जोकि मेहुल चोकसी का ही है। मालूम हो कि केनिथ रिजौक ने बताया है कि जल्द ही मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर भारत भेजने की तैयारी हो रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एंटीगुआ के मजिस्ट्रेट कोनलिफ क्लार्के को भी मेहुल ने रिश्वत देकर मामले की सुनवाई टालने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि मेहुल चौकसी एंटीगुआ से निकलना चाहता था, लेकिन ऐसा करने में वो सफल नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते उसने अपने अपहरण की साजिश रची। केनिथ ने अपने रिपोर्ट में लिखा कि मेहुल क्यूबा निकलना चाहता था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि भारत और क्यूबा के बीच प्रत्यर्पण करने को लेकर कोई संधि नहीं है। ऐसे में मेहुल खुद क्यूबा में सुरक्षित समझ रहा है।
वहीं जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि डोमेनिका के तट पर मई 2021 में मेहुल चोकसी को जहाज चालकों को पैसे न देने के चलते उन्हें फेंक दिया गया था। बता दें कि मेहुल चौकसी ने साल 2018 में देश छोड़ा था। उसपर भारत में पंजाब नेशनल बैंक के साथ घोटाला करने का आरोप है। पीएनबी बैंक ने मेहुल चौकसी पर आरोप लगाया कि उनके दो कर्मचारियों ने बैंक को बिना जानकारी दिए लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी किया।