उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक खिलाड़ी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यहां एक निजी शूटिंग रेंज में अभ्यास करने के बाद घर लौट रहे एक युवक को कुछ लोगों ने कथित तौर पर निर्वस्त्र कर पीटा और फिर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। हालांकि पुलिस ने इसका खंडन करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह रंजिश का मामला प्रतीत होता है।

दरअसल, पल्लवपुरम के सोफीपुर गांव का निवासी आफताब ने बताया कि उनके बेटे गुलफाम के साथ यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे हुई जब वह मंगल पांडे नगर में एक निजी शूटिंग रेंज में अभ्यास करने के बाद वह घर लौट रहा था।

उन्होंने आरोप लगाया कि तीन युवक गुलफाम को मोटरसाइकिल पर विक्टोरिया पार्क ले गए और उसे निर्वस्त्र का पीटा और उसका मोबाइल भी छीन लिया। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने गुलफाम से जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा भी लगवाया। पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि गुलफाम बुरी तरह से पीटे जाने और कपड़े उतारे जाने के बाद बेहोश हो गया। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आफताब की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

‘जय श्री राम’ का नारा लगाने से पुलिस ने किया इनकार

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि गुलफाम को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया। सिविल लाइंस थाने के प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 324 (शरारत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘प्राथमिकी में पीड़ित को ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर करने का कोई उल्लेख नहीं है। कपड़े उतारने की बात भी गलत है। यह प्रथम दृष्टया युवकों के बीच रंजिश का मामला है।’’

Sambhal SP Viral Video: वायरल वीडियो में एसपी लोगों से ये कहते सुनाई दे रहे हैं, “अपना भविष्य बर्बाद मत करो इनके चक्कर में, इन नेताओं के चक्कर में…।”