यूपी के मेरठ से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां 19 साल के इंजीनियरिंग छात्र ने हॉस्टल के छत से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्र की पहचान शशि रंजन के रूप में हुई है। वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था और मेरठ में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। रिपोर्ट के अनुसार, उसने हॉस्टल की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

रात में हॉस्टल की छत से कूद गया छात्र

मामले में जानी थाना के एसएचओ प्रजंत त्यागी ने मीडिया को बताया कि घटना रविवार की देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई। मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने आगे बताया कि हॉस्टल की छत से कूदकर शशि रंजन (19) नाम के छात्र ने आत्महत्या कर ली। वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था।

पुलिस ने कहा- प्रेम प्रसंग का मामला

उन्होंने आगे बताया कि छात्र को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कुमार बीसीए प्रथम साल का छात्र था। रिपोर्ट के अनुसार, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। घटना के बाद मृतक छात्र के परिजन को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, इससे पहले शनिवार दोपहर परतापुर बाईपास के एमआईटी कॉलेज में बीटेक के सेकेण्ड ईयर के छात्र शिवम का शव उसके कमरे के पंखे से लटका मिला था। दोनों ही छात्र बिहार के रहने वाले थे।

बाराबंकी में कपल ने किया सुसाइड

यूपी के बाराबंकी में कपल ने अलग-अलग गाड़ियों के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ग्राम बरावां के पास एक जोड़े ने अलग-अलग सुसाइड कर लिया। दोनों ने अलग-अलग गाड़ियों के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों रिलेशनशिप में थे। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं में करीब 11 मिनट का अंतर था।