अमेरिका के कैलिफोर्निया से सामूहिक गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। यहां एक ऐतिहासिक बार में गोलीबारी से 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए। डेली मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात कैलिफोर्निया के एक ऐतिहासिक बाइकर बार में एक सेवानिवृत्त कानून प्रवर्तन अधिकारी ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि हालात पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें संदिग्ध को गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
संदिग्ध सहित 11 लोगों को लगी गोली
रिपोर्ट के अनुसार, गोली लगने से घायल हुए छह लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस गोलीबारी में संदिग्ध सहित कुल 11 लोगों को गोली लगी। हमले में किसी भी कानून प्रवर्तन प्रतिनिधि को गोली नहीं लगी। सीबीएस न्यूज़ ने बताया कि सेवानिवृत्त कानून प्रवर्तन अधिकारी और उनकी पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। शायद वे किसी घरेलू बात पर लड़ रहे थे। यह लड़ाई देखते ही देखते बढ़ गई और आरोपी अधिकारी ने गोली चलानी शुरू कर दी। फिलहाल संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और विस्फोटक ब्यूरो (एटीएफ) इस मामले की जांच कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर ऑरेंज काउंटी शेरिफ ऑफिस ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि ट्रैबुको कैन्यन में कुक कॉर्नर पर घटना हुई है। जानकारी मिली है कि बंदूक की गोली से कई लोग घायल हुए हैं। अधिक जानकारी का इंतजार है। दरअसल, कुक कॉर्नर लॉस एंजिल्स के दक्षिण में ओ’नील रीजनल पार्क से 50 मीटर की दूरी पर स्थित है।
कैलिफ़ोर्निया राज्य के सीनेटर ने घटना पर जताया दुख
कैलिफ़ोर्निया राज्य के सीनेटर डेव मिन ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं आज रात एक और सामूहिक गोलीबारी की खबर से परेशान हो गया हूं। इस बार ऑरेंज काउंटी के केंद्र में एक ऐतिहासिक बार कुक कॉर्नर में गोलीबारी हुई है। मैं और मेरी टीम घटना पर नजर रख रहे हैं। हम हर तरह से मदद के लिए तैयरी हैं।”