हरियाणा के फरीदाबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक विवाहित महिला ने सुसाइड कर लिया है। महिला ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने अपने ससुराल वालों पर शारीरिक औऱ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगया है। मामला डबुआ कलोनी का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला ने वीडियो में अपने पति और सास पर बच्चा ना होने की वजह से तंग करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसे सास औऱ पति ने इतना तंग कर दिया है कि वह अपनी जान दे रही है। उसने वीडियो में अपने माता-पिता से माफी मांगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के एक साल बाद महिला का बच्चा हुआ जो मर गया इसके बाद वह मां नहीं बनी। इसी को लेकर उसकी सास उसे ताना मारती थी और पति परेशान करता था।
मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं मरने जा रही हूं
महिला का सुसाइड से पहले का वीडिया वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रही है कि मम्मी पापा मुझे माफ करना मैं मरने जा रही हूं। इसके जिम्मेदार मेरे पति और सास हैं। हो सके तो मुझे माफ करना। मेरा बच्चा नहीं हो रहा है कि इसलिए ये लोग मुझे दुखी कर दिए हैं। मेरा जितना चीज है वह मेरे भाई और बहन को होगा औऱ किसी का नहीं होगा। मुझे इंसाफ चाहिए। इसलिए मैं मरने जा रही हूं। मैं इन सब से परेशान हो गई हूं। मैं मरने जा रही हूं, माफ करना मुझे मम्मी पापा…
मृतका की पहचान पुष्पा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पुष्पा बिहार की रहने वाली थी। उसकी शादी 2017 में पटना के रहने वाले रंजीत सिंह से हुई थी। शादी के बाद पुष्पा अपने पति रंजीत सिंह के साथ डबुआ कॉलोनी में रह रही थी। शादी के तीन सालों तक बच्चा ना होने के कारण उसे परेशान किया जा रहा था। इस कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
इस मामले में मृतका के पिता शिवनाथ का कहना है कि वह परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं। 15 जून को वह बिहार की एक शादी में शामिल होने गए थे। इसी बीच उनके पास दामाद का फोन आया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर अपना जान दे दी है।
पिता ने बताया कि बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद वे फरीदाबाद पहुंच। उन्होंने आगे कहा कि शादी के बाद उनकी बेटी को एक बच्चा हुआ था लेकिन उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद दूसरा बच्चा नहीं हुआ।
इस बात को लेकर उसकी सास और पति उससे झगड़ा करते थे। उसके पति ने उसे तलाक की धमकी दी थी। इन्हीं बातों से परेशान होकर उनकी बेटी ने अपनी जान दे दी। वे चाहते हैं कि बेटी की सास औऱ पति को कड़ी से कड़ी सजा मिले। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और सास को हिरासत में ले लिया है।