Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के बकानी कस्बे में एक पत्नी ने पति से हुए विवाद के बाद अपनी दांतों से उसकी जीभ काट दी। फिर खुद को भी कमरे में बंद करके आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

शादी के बाद से ही दोनों के बीच था विवाद

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार दोनों की शादी को महज डेढ़ महीने ही हुए थे। जानकारी के अनुसार बकानी कस्बे के रेपला रोड ज्योति नगर निवासी कन्हैयालाल सेन की शादी सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन से हुई थी। हालांकि, शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें – प्यार, अविश्वास और फिर कत्ल : दिल्ली में 22 साल के युवती की हत्या, इस तरह कैब ड्राइवर प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

विवाद के कारण वो मायके चली गई थी। घटना वाले दिन से एक दिन पहले ही रवीना के पिता उसे समझा-बुझा कर ससुराल छोड़कर गए थे। लेकिन देर रात फिर पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रवीना ने अपना आपा खो दिया और पति कन्हैयालाल की जुबान अपनी दांतों से काट दी।

महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की

पति को घायल करने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और धारदार हथियार खुद को काटकर आत्महत्या की कोशिश करने लगी। हालांकि, परिजनों ने उसे ऐसा ना करने के लिए काफी समझाने-बुझाने के बाद राजी कर लिया। तब जाकर रवीना ने दरवाजा खोला।

यह भी पढ़ें – ‘उसे फांसी दी जानी चाहिए, वो हमारा भी बेटा था’: मेरठ में मर्चेंट नेवी ऑफिसर पति की हत्या करने वाली मुस्कान के माता-पिता ने क्या कहा?

इधर, घटना की जानकारी पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रवीना के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया। वहीं, कन्हैयालाल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

रवीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

रिपोर्ट के अनुसार मामले में कन्हैयालाल के परिजनों ने कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस के कहना है कि अगर पीड़ित या उसके परिजन शिकायत करेंगे तो रवीना के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के अनुसार रवीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हालांकि, इसका कोई चिकित्सकीय साक्ष्य नहीं है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।