उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक महिला को दो युवकों ने कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में मर्डर केस दर्ज किया है, वहीं परिजनों ने दावा किया कि उसका यौन शोषण भी किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इस केस में विवाहेतर संबंध (Extra Marital Affair) का भी दावा किया है।
दूसरे राज्य में जॉब करता है पतिः रिपोर्ट के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों ने कहा, ‘महिला की शादी 5-6 साल पहले हुई थी। उसका पति अब दूसरे राज्य में काम करता है। महिला के गांव के ही एक लड़के से नाजायज संबंध थे। कुछ महीने पहले उसके पति को जब इसका पता चला तो दोनों के बीच इस मसले पर विवाद भी हुआ था। झगड़े के दौरान पति ने कथित तौर पर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था, लेकिन बाद में उसने फिर से मोबाइल की व्यवस्था कर ली।’
देर रात मिलने आए थे दो युवकः बहराइच एसपी रवींद्र कुमार सिंह के मुताबिक परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा, ‘शनिवार देर रात (9 नवंबर) को दो युवक उससे मिलने आए थे। इसके बाद वह घर से बाहर निकली थी। रविवार की सुबह उसका शव घर से 500 मीटर दूर बरामद किया गया।’
https://youtu.be/06o29lX95yU
गले में लिपटी थी साड़ीः उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्ट्या यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। महिला की साड़ी का एक हिस्सा उसके गले में लिपटा हुआ था, जबकि बाकी कपड़े सही-सलामत थे। सोमवार को महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया। घटनास्थल के पास एक नदी भी है। ऐसा भी हो सकता है कि उसकी नदी में दम घुटने से मौत हुई हो और बाद में शव को यहां फेंक दिया गया हो।’