मुंबई के चेंबूर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां 30 साल के आरोपी ने एक महिला और उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में मां और बेटी बुरी तरह घायल हो गईं। हालांकि मां-बेटी को चाकू से गोदने के बाद आरोपी ने उसी चाकू से अपनी जान ले ली। हमले की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि हमलावर महिला के पति को पहले से जानता था। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि हमलावर ने महिला पर चाकू से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश क्यों की? मामले में महिला के पति से पूछताछ की जा रही है।

रात में हुई घटना

दरअसल,आरोपी ने महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर चाकू से हमला करने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को सांईबाबा नगर में रात पौने नौ बजे हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय बाजार में काम करने वाला राहुल निषाद एक महिला (35) के घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसने चाकू से उस पर हमला कर दिया जिससे महिला की छाती, गर्दन और हाथों पर चोटें आई हैं।

चाकू घोंपकर खुद की ली जान

अधिकारी ने आगे कहा,”अपनी मां को बचाने आई बेटी (15) के भी गर्दन और हाथों पर चोट आई हैं। किसी तरह मां और बेटी ने दरवाजा खोलने के बाद भागकर अपनी जान बचाई।” पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि निषाद ने इसके बाद खुद को चाकू घोंपकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के पति को जानता था। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Anis Encounter: Saryu Express में महिला सिपाही से बर्बरता का आरोपी Anis पुलिस मुठभेड़ में ढेर| UP STF