दिल्ली के रणजीत नगर इलाके से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां तीन सौ रुपये के लिए एक शख्स की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले चारों आरोपी उसके दोस्त बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, शख्स जुए में तीन सौ रुपये हार गया था। इसके बाद वह अपने दोस्तों ने हारे हुए तीन सौ रुपये मांगने लगा। जिसे लेकर पांचों में बहस हो गई। धीरे-धीरे बहस ने झगड़े का रूप ले लिया और फिर चारों आरोपियों ने मीट काटने वाले चाकू से उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अभिषेक अपने दोस्त प्रमोद के साथ ताश खेलते समय शर्त में तीन सौ रुपये हार गया था। जब उसने आरोपी से हारे हुए अपने पैसे वापस मांगे तो उनके बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद रविवार को आोरपी प्रमोद ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि सेंट्रल दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में जुए में हारे हुए तीन सौ रुपये मांगने पर एक 20 साल के शख्स की चार युवकों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपियों की पहचान प्रमोद, रजनीश, अमित कुमार और रोशन सिंह के रूप में हुई है। सभी 18-19 साल की उम्र के हैं। फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सैन ने बताया कि रविवार शाम करीब सवा चार बजे रणजीत नगर थाने में सूचना मिली कि पांडव नगर की संगम कॉलोनी में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि घायल को स्थानीय लोग मेट्रो अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोस्तों ने अभिषेक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी

पूछताछ करने पर पीड़ित के चाचा ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने तीन-चार लड़कों को अभिषेक का पीछा करते देखा था। वहीं डीसीपी का कहना है कि उन्होंने अभिषेक को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी प्रमोद ने अचानक चाकू निकाला और पीड़ित की छाती और पेट में घोंप दिया। इसके बाद जब अभिषेक के चाचा उसकी मदद के लिए दौड़े तो सभी आरोपी रेलवे लाइन की ओर भाग गए।

पुलिस ने गोरखपुर जाने वाली बस से मुख्य आरोपी को पकड़ा

डीसीपी ने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और छापेमारी कर मुख्य अपराधी प्रमोद को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाली बस से पकड़ लिया गया। इसके बाद बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

डीसीपी ने आगे कहा कि प्रमोद पीड़ित का दोस्त था। वे संगम कॉलोनी में रेलवे लाइन के पास एक पार्क में ताश खेल रहे थे। इस दौरान अभिषेक जुए में 300 रुपये हार गया। बाद में वह हारे हुए रुपए मांगने लगा। इसी बात को लेकर दोस्तों में तीखी बहल हुई जो लड़ाई में बदल गई।

उन्होंने आगे कहा कि, अभिषेक को सबक सिखाने के लिए प्रमोद ने अपने दोस्तों रोशन, अमित और रजनीश के साथ उसका पीछा किया और संगम कॉलोनी में एक मीट की दुकान के पास उसे पकड़ लिया। गुस्से में आकर उसने अभिषेक की छाती और पेट में चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खून से सने कपड़े और 300 रुपये बरामद कर लिए हैं।

प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के बाद गश्त कर रही पुलिस

कहने को दिल्ली प्रगति मैदान टनल में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस गश्त कर रही है औऱ अपराध को रोकने का काम कर रही है मगर इसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। अब देखना है कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है?