देश की राजधानी दिल्ली में हत्या का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों के बीच मामूली बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की धारदार औजार घोंपकर हत्या कर डाली। घटना पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय द्वारका प्रसाद के रूप में हुई है, वहीं आरोपी का नाम रमेश चंद बताया जा रहा है।

41 वर्षीय आरोपी गिरफ्तारः पीटीआई के मुताबिक मंगलवार (24 सितंबर) को मादीपुर में एक चप्पल फैक्ट्री के दो कर्मचारियों में विवाद हुआ। विवाद के दौरान रमेश ने द्वारका को धारदार औजार घोंप दिया, इससे द्वारका लहूलुहान हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया। मृतक दिल्ली के ही नांगलोई इलाके का रहने वाला था। पुलिस को सुबह करीब 11 बजे मामले की जानकारी मिली, इसके बाद आरोपी 41 वर्षीय रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

छोटी-सी बात पर हुआ था विवादः प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों स्लीपर चप्पल बनाने की फैक्ट्री में काम करते थे। सीनियर पुलिस ऑफिसर के मुताबिक द्वारका ने रमेश से कहा था कि वह उसे ठीक से स्लीपर नहीं बनाने दे रहा है। इसी से भड़के आरोपी ने द्वारका को धारदार औजार घोंप दिया। गंभीर हालत में उसे महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

https://youtu.be/q5wXZ3oqUWA

पंजाबी बाग थाने में केस दर्जः आरोपी ने पुलिस पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में धारदार औजार का इस्तेमाल किया गया जिसे फुटवियर्स बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। रमेश के खिलाफ पंजाबी बाग पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया। गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में इस तरह से हत्या किए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।