नोएडा में 50 साल के शख्स की चाकू गोंदकर हत्या कर दी गई। उसका नाम मेहंदी हसन है। वह ई-रिक्शा चलाता था। दो लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को बाइक से बांधकर सड़क पर घसीटा। आरोपियों ने इलाके में दहशत फैलाई। मामले में अब पुलिस अधिकारी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इन सभी पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

शव को सड़क पर घसीटा

दरअसल, नोएडा में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या करने और उसके शव को सड़क पर घसीटने की घटना के बाद कथित लापरवाही बरतने को लेकर पांच पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया। मामले की जानकारी अधिकारियों ने दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा- लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए हैं

मामले में वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हत्या की जांच की गई है। पुलिस ने मामले में आरोपी अनुज तथा नितिन बैसला को गिरफ्तार कर लिया है। विभागीय जांच में कुछ स्थानीय पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई गई थी। उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है।’’ अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘सेक्टर 49 पुलिस थाने के प्रभारी, बरौला पुलिस चौकी के प्रभारी और बीट कांस्टेबल सहित पांच कर्मचारियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।’’

मामले में पुलिस ने बताया कि शनिवार को मेहंदी हसन (50) की दो लोगों द्वारा कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर बरौला गांव की सड़कों पर घसीटा गया था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Live-in में रह रहे शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फरीदाबाद के कल्याणपुरी इलाके में पिछले डेढ़ साल से एक महिला के साथ Live-in में रह रहे 30 साल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र के भाई रविंद्र ने उन्हें जानकारी दी। उसने बताया कि उसे पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली। जब वह मौके पर पहुंचा तो धर्मेंद्र का शव जमीन पर पड़ा था और शरीर से कपड़े उतरे हुए थे।

रविंद्र ने बताया कि उसके भाई की शादी 2010 में फरीदाबाद की ही रहने वाली निशा से हुई थी, उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने आगे बताया कि धर्मेंद्र एक कंपनी मे काम करता था और डेढ़ साल से एक अन्य महिला के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रहा था, उनका एक बेटा भी है। रविंद्र ने धर्मेंद्र की हत्या की आशंका जताई है और जांच की मांग की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धर्मेंद्र के साथ रह रही महिला पूनम से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।