यूपी के ग्रेटर नोएडा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां कोतवाली दादरी क्षेत्र के कोट डरीन गांव में युवक ने दादी की बहन को गोली मार दी। गोली लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गईं। फिलहाल जिम्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, युवक को शक था कि महिला उसके घर पर जादू-टोना करती हैं। इसी कारण उसकी मां की मौत हुई और उसके घर में हमेशा परेशानी बनी रहती है। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक घटना स्थल से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
पीड़िता का नाम बत्ती देवी है। उनकी उम्र 50 साल है। उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। मामले में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के डेरीन कोट गांव में एक महिला को गोली लगी है।
बहन से मिलने उनके घर आई थीं पीड़िता
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पता चला कि हरियाणा की रहने वाली बत्ती देवी अपनी बहन राजकली से मिले आए हुई थीं। वहां राजकली के पोते प्रीत ने पहले बत्ती से पहले झगड़ा किया और बाद में उन्हें गोली मारकर फरार हो गया।
आरोपी को शक था कि पीड़िता उसके घर पर जादू-टोना करती है
घटना के बारे में एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि प्रीत को शक था कि बत्ती देवी उसके घर आकर जादू-टोना करती है। घरवालों ने बताया कि उसे लगता था कि इसी कारण उसके मां की एक साल पहले मौत हुई थी और घर में परेशानी रहती थी। इसी बात को लेकर प्रीत ने पहले बत्ती देवी से झगड़ा किया और फिर तमंचा निकालकर उन्हें गोली मार दी।
मामले में एडीसीपी ने बताया कि घायल बत्ती देवी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं आरोपी प्रीत की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश की जा रही है।