केरल के मलप्पुरम से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने पंचायत भवन में ही आग लगा दी। इसके बाद उसने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की। हादसे का बाद हड़कंप मच गया। कार्यालय में आग लगने के कारण कई सारी फाइलें जलकर राख हो गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, आरोपी को गरीबों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी लाइफ योजना के तहत घऱ मिलना था। उसका नाम लिस्ट में होने के बावजूद भी उसे घर नहीं मिल रहा था। वह घऱ के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा था। उसे घर मिलने में देरी हो रही थी। वह इस बात से काफी परेशान था। उसकी उम्र करीब 46 साल है। बुधवार को वह मलप्पुरम जिले के पंचायत भवन पहुंचा और मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी मुजीब रहमान को मेलात्तुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत कीहटूर पंचायत कार्यालय में दोपहर 2 बजे पंचायत भवन में आग लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। आग लगन के कारण कई फाइलें और कंप्यूटर जल गए हैं।
हैदराबाद में दो किन्नरों की बरेहमी से हत्या, हमलावरों ने चाकू से गोदा फिर पत्थर से कुचल दिया सिर
आग लगाने के बाद सुसाइड करने की कोशिश
टीवी चैनलों द्वारा दिखाए गए विजुअल्स में देखा जा सकता है कि आरोपी पेट्रोल की कैन लेकर पंचायत कार्यालय में घुसता है और आग लगाने की धमकी देता है। महिलाओं सहित कई अधिकारी उसे करने से रोकते हैं। वे बार-बार उससे अनुरोध करते हैं कि वह ऐसा ना करे मगर वह कार्यालय के अंदर पेट्रोल डालता है और आग लगा देता है। इतना ही नहीं पंचायत भवन में आग लगाने के बाद वह अपनी कलाई की नस काट कर जान देने की कोशिश भी करता है। घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चार टांके लगे हैं।
इस मामले में पुलिस ने आगे कहा कि फिलहाल उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब वह हमारी हिरासत में है। आरोपी रहमान ने यह अपराध किया क्योंकि सूची में उसका नाम होने के बावजूद उसे लाइफ परियोजना के तहत घर नहीं दिया जा रहा था। घटना की पूरी जांच की जाएगी।